एक्सप्लोरर
Naagin Series Actresses: 'नागिन' बनकर इन एक्ट्रेसेस के करियर को मिली रफ्तार, अब Tejasswi Prakash की है बारी

नागिन सीरीज एक्ट्रेस
1/10

Ekta Kapoor Show Naagin: एकता कपूर (Ekta Kapoor) के शो नागिन (Naagin) से कई एक्ट्रेस के करियर को किक मिला है. हमेशा से ही दर्शकों से इस शो को मिक्स रिेएक्शन मिला है. मौनी रॉय (Mouni Roy), सुरभि चंदना (Surbhi Chandna) से लेकर अदा खान तक की नागिन सीरीज ने किस्मत चमका दी है.
2/10

नागिन सीरीज की जब शुरुआत हुई थी एकता कपूर ने मौनी रॉय को ही कास्ट किया था. मौनी रॉय नागिन के रोल में इतनी फिट बैठ गईं कि हर सीजन में उनका एक झलक देखने को मिल ही जाती है.
3/10

करिश्मा तन्ना ने नागिन 3 में रूही की भूमिका निभाई थी. नागिन के रूप में लोगों ने करिश्मा को खूब पसंद किया.
4/10

नागिन 5 में हिना खान ने कैमियो किया था. टीवी की पॉपुलर बहू जब नागिन बनकर लोगों के सामने आई तो उन्हें खूब पसंद किया गया.
5/10

नागिन सीरीज के दो सीजन में अदा खान दिखाई दे चुकी हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग से अदा ने हर किसी का दिल जीत लिया.
6/10

अनीता हसनंदानी की एकता कपूर ने तीसरे सीजन में धमाकेदार एंट्री कराई थी. लोगों ने अनीता को नागिन के रूप में काफी पसंद किया था.
7/10

निया शर्मा ने नागिन 4 में नागिन बनकर एंट्री ली थी. वैसे तो ये सीजन कुछ खास नहीं चल पाया लेकिन इसके बाद निया को कई ऑफर्स मिले.
8/10

नागिन 3 में बेला की भूमिका निभाकर सुरभि ज्योति ने अपने करियर को एक नई उछाल दी है. इस सीरीज में काम करने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग भी बढ़ी है
9/10

नागिन 5 में सुरभि चंदना ने बानी बनकर एंट्री ली थी. इस शो में सुरभि और शरद मल्होत्रा की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई थी.
10/10

बिग बॉस 15 विनर तेजस्वी प्रकाश अब जल्द ही नागिन 6 में नजर आने वाली हैं. अब देखना ये भी होगा कि क्या नागिन सीरीज तेजस्वी के करियर के लिए भी टर्निंग प्वाइंट साबित होगी या नहीं.
Published at : 02 Feb 2022 03:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion