Karwa Chauth 2022: मौनी रॉय से लेकर करिश्मा तन्ना तक, पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी टीवी की ये बहुएं
‘नागिन’ फेम मौनी रॉय (Mouni Roy) ने 27 जनवरी 2022 को बिजनेमैस सूरज नांबियार के साथ गोवा में शादी की थी. शादी के बाद एक्ट्रेस पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकरिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) भी उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो इस साल पहली बार करवा चौथ मनाएंगी. उन्होंने 5 फरवरी को बिजनेसमैन वरुण बंगेरा के साथ शादी की थी.
‘लॉक अप’ फेम एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) का भी इस साल पहला करवा चौथ होगा. उन्होंने 9 जुलाई 2022 को आगरा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड व पहलवान संग्राम सिंह के साथ शादी रचाई थी.
फेमस एक्ट्रेस पॉपी जब्बल (Poppy Jabbal) कल अपने एक्टर पति करण वी ग्रोवर की लंबी उम्र के लिए व्रत रखेंगी. उन्होंने 31 मई 2022 को हिमाचल प्रदेश में शादी की थी.
‘केसरी नंदन’ फेम टीवी एक्ट्रेस आस्था चौधरी (Aastha Chaudhary) ने 25 अप्रैल 2022 को प्रयागराज में आदित्य बनर्जी के साथ शादी की थी. इस लिहाज से उनका भी इस साल पहला करवा चौथ है.
‘पंड्या स्टोर’ फेम एक्ट्रेस सृष्टि माहेश्वरी (Shrashti Maheshwari) कल यानी 13 अक्टूबर 2022 को अपने पति करण वैद्य के लिए करवा चौथ का पहली बार व्रत रखेंगी. वह 19 जून 2022 को शादी के बंधन में बंधी थीं.
‘निमकी मुखिया’ फेम भूमिका गुरुंग (Bhumika Gurung) ने मुंबई स्थित रेस्तरां के मालिक शेखर मल्होत्रा से 8 मार्च 2022 को शादी की थी. इस साल वह पहली बार अपने पति के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट करेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -