Mouni Roy House: बेहद खूबसूरत है टीवी की 'नागिन' का आशियाना, मुंबई में मौनी रॉय के घर के अंदर की तस्वीरें देखिए
मौनी रॉय और सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद मुंबई में अपना आशियाना तैयार किया है. आज आपको मौनी के मुंबई के इस घर की झलकियां दिखाते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौनी के घर का लिविंग रूम ना सिर्फ स्पेसियश है बल्कि ये बेहद अट्रैक्टिव तरीके से डिजाइन किया गया है.
लिविंग रूम के अंदर एक बड़ी टीवी स्क्रीन है. साथ ही इसे खूबसूरत लाइट्स, लैंप्स और कुशन्स से सजाया गया है.
इसके अलावा वॉल डेकोरेशन इसे और ज्यादा आकर्षक बनाती है.पास ही मौजूद डाइनिंग स्पेस में रखी राउंड टेबल इस पूरे एरिया को एक कंपलीट लुक देती है.
घर में आउटडोर सिटिंग एरिया में सुंदर पौधे, वॉल हैंगिग्स और कृत्रिम घास लगाई गई है. घर के इस कोने में अक्सर ये कपल क्वालिटी टाइम बिताता है.
घर के किचन की बात करें तो इसे ब्लैक एंड व्हाइट शेड्स पर डिजाइन किया गया है. साथ ही किचन में की गई क्रोम फिनिश इसे और स्पेशल लुक देते हैं.
मौनी का बेडरूम ग्रे कलर से डिजाइन किया गया है. जहां एक व्हाइट साइड टेबल भी लगाई गई है.
इसके साथ ही आपको एक्ट्रेस के घर में एक लाइब्रेरी भी देखने को मिलेगी. जहां मौनी अक्सर किताब पढ़ती नजर आती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -