फ्रांस में फैशन का जलवा दिखा रहीं मौनी रॉय, कान्स पहुंची एक्ट्रेस ने फ्रेंच में फैंस से कही ये बात
हाल की में मौनी रॉय कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर पहुंची थीं. एक्ट्रेस कभी व्हाइट बबल गाउन पहने दिखीं तो कभी ब्लू फेरी बनीं नजर आईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौनी ने फ्रांस से अपनी और तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वे सेमी न्यूड कलर की ड्रेस पहने दिख रही हैं. एक्ट्रेस की ये फोटोज फैंस को काफी पसंद आ रही है.
मौनी के फैंस कहते दिखे कि फ्रांस में भी एक्ट्रेस अपने फैशन के जलवे बिखेर रही हैं.
मौनी रॉय ने अपने फैंस के साथ जब ये तस्वीरें साझा कीं तब उन्होंने एक बढ़िया सा कैप्श भी लिखा
खास बात ये है कि उन्होंने कैप्शन भी फ्रेंच में लिखा है.
एक्ट्रेस ने लिखा-Sois Belle à ta façon अपनी खुद की खूबसूरती बनो, इसे बरकरार रखो.
इससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी ये फोटोज भी शेयर की थीं जिसमें मौनी कॉपर कलर का जंप सूट पहने नजर आई थीं.
फ्रांस के रंग में रंगी मौनी ने इन फोटोज के साथ भी फ्रेंच में कैप्शन लिखा-Il n’est rien de réel que le rêve et l’amour. कुछ भी असल नहीं है सिवाय ड्रीम्स और प्यार के.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -