कभी ट्रेन से कूदकर मरना चाहती थी ये टीवी एक्ट्रेस, लोगों के ताने सुनकर हो गई थी परेशान, आज बॉलीवुड में मचा रही धमाल
मृणाल ठाकुर को खूबसूरती के साथ-साथ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाना जाता है. अपने करियर की छोटे पर्दे से शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस आज बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में डंका बजा रही हैं. मृणाल ठाकुर 1 अगस्त 2024 को 32 साल की हो गई है. आज एक्ट्रेस अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि अपने करियर की शुरुआत मृणाल ठाकुर ने टीवी से की थी. उन्होंने मास मीडिया की पढ़ाई की हुई है. लेकिन हमेशा से एक्ट्रेस बनना उनका सपना था. साल 2012 में सबसे पहले मृणाल सीरियल 'मुझसे कुछ कहती हैं खामोशियां' में नजर आई थीं. हालांकि इस शो में उनको ज्यादा फेम नहीं मिला.
इसके बाद टीवी के पॉपुलर शो 'कुमकुम भाग्य' में मृणाल ठाकुर ने लीड एक्ट्रेस की बहन बुलबुल का किरदार निभाया था. इस किरदार में मृणाल को काफी पंसद किया गया. इस सीरियल में ही एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान मिली थी.
सीरियल 'कुमकुम भाग्य' से ही मृणाल ठाकुर डायरेक्टर्स की नजरों में आई थीं. इस शो के बाद एक्ट्रेस कई मराठी सीरियल्स में भी नजर आईं. लेकिन मृणाल का सपना तो एक्ट्रेस बनने का था. इसीलिए उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने की ठान ली.
इसके बाद साल 2018 में मृणाल ने अपनी पहली फिल्म 'लव सोनिया' साइन की. इस फिल्म में उन्हें काफी पसंद किया गया. इस फिल्म के बाद मृणाल की किस्मत चमक गई. मृणाल ठाकुर ने इस फिल्म के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और फिर उन्हें 'बाटला हाउस' और ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'सुपर 30' में काम करने का मौका मिला.
एक्ट्रेस शाहिद कपूर के साथ जर्सी में नजर आईं. इसके बाद मृणाल ने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सीता रमम' दी. एक्ट्रेस को हाए नन्ना में भी काफी पसंद किया गया था. हाल ही में मृणाल ठाकुर फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' फिल्म में कैमियो करती नजर आई हैं.
लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मृणाल ठाकुर ने काफी मुश्किलों का सामना किया है. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि, 'एक समय ऐसा भी था जब काम ना मिलने की वजह से उन्हें जान देने के ख्याल तक आने लगे थे. स्ट्रगल के दौरान उनके मन में ट्रेन से कूदकर मरने के भी ख्याल आते थे.' लेकिन फिर एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और हिम्मत नहीं हारी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -