एक्सप्लोरर
17 की उम्र में पैर गवाएं, 30 की उम्र में घर से भागकर की शादी, आज भी सूनी है सुधा चंद्रन की गोद
Sudha Chandran: सुधा चंद्रन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया है. चलिए आज यहां जानते हैं सुधा चंद्रन की लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्से
![Sudha Chandran: सुधा चंद्रन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने कई फिल्मों और सीरियल में काम किया है. चलिए आज यहां जानते हैं सुधा चंद्रन की लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्से](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/5011514b866a906e6c49b2ee3f1041731683705384488209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुधा चंद्रन इन दिनों नागिन 6 में दिखा रही हैं अपना जलवा
1/9
![वेटरन एक्ट्रेस सुधा चंद्रन इन दिनों एकता कपूर के सीरियल नागिन 6 में अपना जलवा बिखेर रही हैं. सीरियल में अक्सर निगेटिव किरदार में दिखने वाली सुधा असल जिंदगी में इसके उल्ट हैं और काफी हंसमुख और इमोशनल टाइप की इंसान हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/30e62fddc14c05988b44e7c02788e18746334.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वेटरन एक्ट्रेस सुधा चंद्रन इन दिनों एकता कपूर के सीरियल नागिन 6 में अपना जलवा बिखेर रही हैं. सीरियल में अक्सर निगेटिव किरदार में दिखने वाली सुधा असल जिंदगी में इसके उल्ट हैं और काफी हंसमुख और इमोशनल टाइप की इंसान हैं.
2/9
![सुधा चंद्रन एक डांसर भी हैं हालांकि बदकिस्मती से 1981 में जब वे महज 17 साल की थी तो एक एक्सीडेंट में उन्होंने अपने पैर खो दिए थे. खुद के साथ हुए इतने भयानक हादसे के बाद भी सुधा के हौसले में कोई कमी नहीं आई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/40fedaba0ec22a347f43de6d7de91733c0791.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुधा चंद्रन एक डांसर भी हैं हालांकि बदकिस्मती से 1981 में जब वे महज 17 साल की थी तो एक एक्सीडेंट में उन्होंने अपने पैर खो दिए थे. खुद के साथ हुए इतने भयानक हादसे के बाद भी सुधा के हौसले में कोई कमी नहीं आई थी.
3/9
![सुधा ने आर्टिफिशियल पैर लगाकर अपने सपनों को उड़ान दी थी और डांस करना जारी रखा था. इतना ही नहीं उन्होंने नकली पैर के साथ स्टेज पर भी कई बार परफॉर्म किया और कई अवॉर्ड अपने नाम किए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/1e350349fda7a6e6d5cfc08c11b8d19a52c10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुधा ने आर्टिफिशियल पैर लगाकर अपने सपनों को उड़ान दी थी और डांस करना जारी रखा था. इतना ही नहीं उन्होंने नकली पैर के साथ स्टेज पर भी कई बार परफॉर्म किया और कई अवॉर्ड अपने नाम किए.
4/9
![सुधा ने पैर जरूर गंवाए थे लेकिन वे अपनी हिम्मत और मेहनत के दम पर बुलंदी की सीढियां छू रही थीं. उन्होंने तमिल फिल्म ‘मयूरी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म उनकी पर्सनल लाइफ पर बेस्ड थी. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले और देखते ही देखते सुधा स्टार बन गई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/517c4f50c6cdef9b94048584675ccc03d8ccf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुधा ने पैर जरूर गंवाए थे लेकिन वे अपनी हिम्मत और मेहनत के दम पर बुलंदी की सीढियां छू रही थीं. उन्होंने तमिल फिल्म ‘मयूरी’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. ये फिल्म उनकी पर्सनल लाइफ पर बेस्ड थी. इसके बाद उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले और देखते ही देखते सुधा स्टार बन गई थीं.
5/9
![सुधा और रवि एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस के पेरेंट्स उनकी शादी अपनी बिरादरी के बाद करने के लिए तैयार नहीं थे. दरअसल सुधा एक तमिल फैमिली की इकलौती बेटी थी. ऐसे में उनके माता-पिता के लिए अपने समुदाय से बाहर रिश्ता मंजूर करना मुश्किल था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/1e350349fda7a6e6d5cfc08c11b8d19ad012a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुधा और रवि एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस के पेरेंट्स उनकी शादी अपनी बिरादरी के बाद करने के लिए तैयार नहीं थे. दरअसल सुधा एक तमिल फैमिली की इकलौती बेटी थी. ऐसे में उनके माता-पिता के लिए अपने समुदाय से बाहर रिश्ता मंजूर करना मुश्किल था.
6/9
![रवि से मुलाकात के बाद सुधा उनसे काफी इम्प्रेस हुई थी. दरअसल रवि ने सुधा का पैर ना होने के बाद भी बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हें स्वीकार किया था और वे उन्हें अपनी जीवन संगिनी बनाना चाहते थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/b3a08295f2cde0e747e8718df25f6efa6e8ff.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रवि से मुलाकात के बाद सुधा उनसे काफी इम्प्रेस हुई थी. दरअसल रवि ने सुधा का पैर ना होने के बाद भी बिना किसी हिचकिचाहट के उन्हें स्वीकार किया था और वे उन्हें अपनी जीवन संगिनी बनाना चाहते थे.
7/9
![सुधा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रवि पंजाबी थे और वे तमिलियन. इसलिए उनकी फैमिली उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थी. सुधा ने बताया था कि उन्होंने अपने पेरेंट्स को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्होंने मां-बाप की मर्जी के खिलाफ चेंबूर के चिरागनगर मुरुगन मंदिर में रवि से शादी कर ली थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/13401c8682abc4d7fc11ac42a2f0fc2461f87.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुधा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रवि पंजाबी थे और वे तमिलियन. इसलिए उनकी फैमिली उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थी. सुधा ने बताया था कि उन्होंने अपने पेरेंट्स को मनाने की बहुत कोशिश की लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्होंने मां-बाप की मर्जी के खिलाफ चेंबूर के चिरागनगर मुरुगन मंदिर में रवि से शादी कर ली थी.
8/9
![आज सुधा और रवि की शादी को 29 साल हो चुके हैं लेकिन इनके आंगन बच्चे की किलकारी से सूना है. इस कपल ने कभी बच्चे की कमी को पूरा करने के लिए किसी को गोद लेने का भी फैसला नहीं किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/9876c9a3f300f29c8ee619765c1ad768c73b0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज सुधा और रवि की शादी को 29 साल हो चुके हैं लेकिन इनके आंगन बच्चे की किलकारी से सूना है. इस कपल ने कभी बच्चे की कमी को पूरा करने के लिए किसी को गोद लेने का भी फैसला नहीं किया.
9/9
![सुधा चंद्रन टीवी सीरियल्स में काफी बिजी रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वे फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/10/5123554c9ff4e45b6eef543039c4208c4fb80.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुधा चंद्रन टीवी सीरियल्स में काफी बिजी रहती हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वे फैंस के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
Published at : 11 May 2023 04:01 PM (IST)
Tags :
Sudha Chandranऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion