'Naagin 6' Stars Fees: तेजस्वी प्रकाश-अदा खान से लेकर सिम्बा नागपाल तक... 'नागिन 6' स्टार्स के 1 एपिसोड की फीस उड़ा देगी आपके होश
'नागिन सीजन 6' की लीड स्टार तेजस्वी प्रकाश ने इस सीजन में खूब धमाल मचाया है साथ ही मोटी रकम भी वसूल की है. रिपोर्ट्स के अनुसार तेजस्वी की एक एपिसोड की फीस करीब 2 लाख है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी एक्टर सिम्बा नागपाल 'नागिन 6' में तेजस्वी के अपोजिट लीड रोल निभाया है. सिम्बा ने इस शो के लिए एक एपिसोड की फीस 1 लाख चार्ज की है.
महक चहल ने 'नागिन 6' में अहम रोल में नजर आई थीं और दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, महक की एक एपिसोड की फीस 1 लाख बताई गई है.
दिग्गज एक्ट्रेस सुधा चंद्रन 'नागिन 6' में नेगेटिव रोल में छा गई थीं. टेलीचक्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सुधा इस शो की हाईपेड स्टार हैं और एक एपिसोड की 3 लाख रुपये फीस लेती हैं.
'नागिन' सीरीज में दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से हिट हुईं एक्ट्रेस अदा खान अदा एक एपिसोड की फीस 70,000 बताई गई है.
टीवी के हैंडसम हंक एक्टर प्रतीक सहजपाल 'नागिन 6' में धमाकेदार एंट्री ली थी. शो की पॉपुलैरिटी देख एक एपिसोड के लिए प्रतीज सहजपाल ने 1 लाख रुपये फीस चार्ज की थी.
उर्वशी ढोलकिया ने भी नागिन शो ज्वाइन किया था लेकिन जल्द ही बाहर हो गईं. शो के एक एपिसोड के लिए टीवी की 'कोमोलिका' ने 50,000 सैलरी ली थी.
टीवी एक्ट्रेस आम्रपाली गुप्ता 'नागिन 6' में एक एपिसोड के 75,000 चार्ज कर रही हैं, उनकी खूबसूरती और ग्लैमरस के फैंस दीवाने हैं. (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम से)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -