VFX के नाम पर दर्शकों के सामने 'जहर' परोस चुके हैं ये सीरियल्स, नागिन ही नहीं...ये रही पूरी लिस्ट
एकता कपूर के शो नागिन 6 में कुछ दिनों पहले Yeti की एंट्री करवाई गई थी. शो के प्रोमो बेहद ही शानदार तरीके से परोसा गया था. लेकिन जिस तरह से वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था दर्शकों ने उसे सिरे से नकार दिया. (Photo Credit- Ekta Kapoor Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदीपिका कक्कड़ के शो ससुराल सिमर का में जब मेन कैरेक्टर को मक्खी बना दिया गया और जिस तरीके से वीएफएक्स का प्रयोग किया गया, उसे देख दर्शकों को खूब हंसी आती थी. (Photo Credit- Colors)
सोनी टीवी पर प्रसारित हुए शो प्यार की एक कहानी में कई बार वीएफएक्स का प्रयोग किया गया था. इस शो में VFX को देख लोगों ने काफी मजाक उड़ाया था. (Photo Credit- Balaji Telfilms)
2000 में बच्चों का फेवरेट शो हुआ करता था सोन परी. ये शो फ्रूटी और सोनपरी के ईर्द-गिर्द घूमता था. शो में काफी मजाकिया तरीके से वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था. (Photo Credit- Youtube)
बालवीर बच्चों का पसंदीदा शो है. इस शो में वीएफएक्स का इस्तेमाल इतने खराब तरीके से किया गया है जिसका कोई लॉजिक ही नहीं है. (Photo Credit- SAB)
सुपरनैचुरल शो नजर से मोनालिसा ने टीवी पर डेब्यू किया था. देखा जाए तो इस शो के हर एपिसोड में वीएफएक्स का प्रयोग किया गया था. लेकिन शो में जिस तरीके से वीएफएक्स का प्रयोग हुआ था उसकी वजह से मेकर्स को काफी ट्रोल होना पड़ा था. (Photo Credit- Star Plus)
दिव्य दृष्टि के मेकर्स ने भी शो में जनकर वीएफएक्स का प्रयोग किया था. शो में जब मानसी श्रीवास्तव छिपकली के लुक में नजर आईं थीं तो दर्शकों ने इसका खूब मजाक उड़ाया था. (Photo Credit- Star Plus)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -