एक्सप्लोरर
सर्जरी को लेकर हुई थीं ट्रोल, टीवी इंडस्ट्री छोड़ी, अब 830 करोड़ की कंपनी चलाती है ये पॉपुलर एक्ट्रेस
Naagin Fame Aashka Goradia: आशका गोराडिया टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है. लेकिन एक्ट्रेस ने एक्टिंग को उस समय छोड़ दिया था जब वह अपने करियर के पीक पर थीं.
![Naagin Fame Aashka Goradia: आशका गोराडिया टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक है. लेकिन एक्ट्रेस ने एक्टिंग को उस समय छोड़ दिया था जब वह अपने करियर के पीक पर थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/6541dcd2081fd91a46c9729c8cc9a7b91722581160321618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2020 में आशका गोराडिया ने अपना मेकअप और ब्यूटी ब्रांड रेनी कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया था. बिजनेस शुरू करने के दो साल के अंदर ही एक्ट्रेस के कॉस्मेटिक ब्रांड, रेनी कॉस्मेटिक्स 820 करोड़ रुपये की कंपनी बन चुकी है.
1/7
![टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक आशका गोराडिया भी हैं. एक्ट्रेस ने कई हिट शोज में काम किया है. लेकिन 20 साल से ज्यादा समय तक टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बाद आशका ने अप्रैल 2021 में अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/d7b376d9c024e569d224ab7542cd4ac3e843f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक आशका गोराडिया भी हैं. एक्ट्रेस ने कई हिट शोज में काम किया है. लेकिन 20 साल से ज्यादा समय तक टीवी इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बाद आशका ने अप्रैल 2021 में अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया था.
2/7
![आशका गोराडिया ने साल 2003-05 तक कुकुसुम में कुकुमुद का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. 'कुसुम' और 'कहीं तो होगा' जैसे शो से नाम कमाने के बाद उन्होंने रियलिटी टीवी शोज में भी कदम रखा और बिग बॉस में दिखाई दीं. हालांकि साल 2019 में आशका ने एक बिजनेसवुमन बनने के लिए इंडस्ट्री को छोड़ दिया और अब एक्ट्रेस करोड़ों की कंपनी चलाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/489d7ace803eb05f62b1db652b98057e7e605.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशका गोराडिया ने साल 2003-05 तक कुकुसुम में कुकुमुद का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. 'कुसुम' और 'कहीं तो होगा' जैसे शो से नाम कमाने के बाद उन्होंने रियलिटी टीवी शोज में भी कदम रखा और बिग बॉस में दिखाई दीं. हालांकि साल 2019 में आशका ने एक बिजनेसवुमन बनने के लिए इंडस्ट्री को छोड़ दिया और अब एक्ट्रेस करोड़ों की कंपनी चलाती हैं.
3/7
![आशका गोराडिया के अचानक इंडस्ट्री छोड़ने से न केवल टीवी जगत बल्कि उनके फैंस भी हैरान रह गए थे. हालांकि बिजनेस फील्ड में भी एक्ट्रेस काफी सक्सेसफुल रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/5e6b7727bdb53bdf11863aff03169d83b9cef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आशका गोराडिया के अचानक इंडस्ट्री छोड़ने से न केवल टीवी जगत बल्कि उनके फैंस भी हैरान रह गए थे. हालांकि बिजनेस फील्ड में भी एक्ट्रेस काफी सक्सेसफुल रही हैं.
4/7
![हालांकि साल 2018 में लिप सर्जरी करवाने के बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. लेकिन आशका ने लोगों को जवाब देते हुए कहा था कि बेहतर दिखने की ये उनकी पसंद है. 2019 में आशका ने हमेशा के लिए एक्टिंग को छोड़ योग और फिटनेस के साथ-साथ अपने बिजनेस वेंचर, रेनी कॉस्मेटिक्स पर फोकस करना शुरु कर दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/e8e3c8e39b05ea23d7af74efb3309c9b2a832.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि साल 2018 में लिप सर्जरी करवाने के बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. लेकिन आशका ने लोगों को जवाब देते हुए कहा था कि बेहतर दिखने की ये उनकी पसंद है. 2019 में आशका ने हमेशा के लिए एक्टिंग को छोड़ योग और फिटनेस के साथ-साथ अपने बिजनेस वेंचर, रेनी कॉस्मेटिक्स पर फोकस करना शुरु कर दिया था.
5/7
![बता दें कि आशकाने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में शो 'अचानक 37 साल' से की थी. हालांकि, उन्हें अपना पहला बड़ा प्रोजेक्ट तब मिला जब उन्हें शो 'कुसुम' के लिए साइन किया गया, जिसमें उन्होंने 'कुमुद' का किरदार निभाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/98b75b30c8e0a866c14d37940758f5c140c8b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि आशकाने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2002 में शो 'अचानक 37 साल' से की थी. हालांकि, उन्हें अपना पहला बड़ा प्रोजेक्ट तब मिला जब उन्हें शो 'कुसुम' के लिए साइन किया गया, जिसमें उन्होंने 'कुमुद' का किरदार निभाया था.
6/7
![एक्ट्रेस को 'कुसुम' से घर-घर में पहचान मिली थी. आशका गोराडिया ने कई रियलिटी शो में भी काम किया. इसके अलावा आशका 'जेट सेट गो', 'कभी कभी प्यार कभी कभी यार', 'मिस्टर एंड मिसेज टीवी', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4', 'बिग बॉस 6', 'नच बलिए 8', 'किचन चैंपियन 5' जैसे शो में नजर आई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/1aeb3a7f0dce60aef52381740e25e1c6c46c5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस को 'कुसुम' से घर-घर में पहचान मिली थी. आशका गोराडिया ने कई रियलिटी शो में भी काम किया. इसके अलावा आशका 'जेट सेट गो', 'कभी कभी प्यार कभी कभी यार', 'मिस्टर एंड मिसेज टीवी', 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 4', 'बिग बॉस 6', 'नच बलिए 8', 'किचन चैंपियन 5' जैसे शो में नजर आई थीं.
7/7
![साल 2020 में आश्का ने अपना मेकअप और ब्यूटी ब्रांड रेनी कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया था. बिजनेस शुरू करने के दो साल के अंदर ही उनका कॉस्मेटिक ब्रांड, रेनी कॉस्मेटिक्स 820 करोड़ रुपये की कंपनी बन चुकी है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल से शादी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/02/c1e8a0b78d1ec6da70a9a696b3538b3f64130.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2020 में आश्का ने अपना मेकअप और ब्यूटी ब्रांड रेनी कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया था. बिजनेस शुरू करने के दो साल के अंदर ही उनका कॉस्मेटिक ब्रांड, रेनी कॉस्मेटिक्स 820 करोड़ रुपये की कंपनी बन चुकी है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने अमेरिकी बिजनेसमैन ब्रेंट गोबल से शादी की है.
Published at : 02 Aug 2024 12:35 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)