किसी के पास है 50 करोड़ का बंगला तो किसी के पास हैं लग्जरी गाड़ियां, जानें Shark Tank India के जजेस की एक्सपेंसिव चीजें
सबसे पहले बात कर लेते हैं हमेशा स्टाइलिश लगने वाली नमिता थापर की. एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स कपंनी की Executive Director हैं. नमिता कई एक्सपेंसिव चीजों की मालकिन हैं. नमिता के पास सभी मंहगी चीज जो है. वो है उनका बंगला, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये है. इसके अलावा नमिता को फैशन का काफी शौक है जिसके चलते नमिता के पास कई लग्जरी ब्रांड के कपड़े है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBoat के फाउंडर अमन गुप्ता अपनी पत्नी प्रिया डागर और दो बेटियों मिया गुप्ता और अदा गुप्ता के साथ एक लग्जरी अपार्टमेंट में रहते हैं. उनका घर साउथ दिल्ली में लोकेटिड है, जो बेहद खूबसूरत है. रिपोर्ट के मुताबिक अमन के घर की कीमत 15 करोड़ रुपये है. इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी कारों का भी कलेक्शन हैं.
Shaadi.com के मालिक अनुपम मित्तल काफी पॉपुलर शार्क बन चुके हैं. अनुपम के पास कई बेहतरीन और लग्जरी कारों का कलेक्शन हैं. उनके इस कलेक्शन में Lomborghini Huracan भी शामिल है, जिसकी कीमत 3.6 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अमन के पास कई करोड़ की गाड़ियां हैं.
लेंसकार्ट के मालिक पीयूष बंसल के पास कई एक्सपेंसिव घड़िया और हाइ एंड कारें हैं. इसके अलावा पीयूष के पास प्रीमियम ब्रांड के कपड़े हैं. वहीं, हाल ही में पीयूष ने दिल्ली में एक बेहद महंगी प्रोपर्टी भी खरीदी है.
ब्यूडी ब्रांड शूगर की फाउंडर विनीता सिंह भी बेहद लग्जरी लाइफ जीती हैं. उन्हें ट्रेवल करने का काफी शौक हैं. विनीता अक्सर अपने पति के साथ अलग-अलग जगहों पर ट्रिप पर जाती रहती हैं. विनीता के पास मुंबई में एक आलीशान घर हैं, जिसे उन्होंने काफी मंहगी चीजों से सजाया है.
Zomato के मालिक दीपेंद्र गोयल के पास सुपरकार के साथ ही कई गेजेट्स हैं. इसके अलावा उनके पास कारों का भी भारी कलेक्शन हैं. दीपेंद्र के कलेक्शन में Ferrari Roma शामिल है, जिसकी कीमत लगभग 4. 5 करोड़ भी है. इसके अलावा उनके पास Porshe 911 (3 करोड़) और Lamborghini Urus है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है.
इनशॉर्ट एप के को -फाउंडर अजहर इकबाल काफी यंग एंटरप्रोन्योर हैं. अजहर इस बार शार्क टैंक इंडिया 3 में नजर आए हैं. अजहर को कारों का काफी शौक है. उनकी कार कलेक्शन में Porshe 718 Boxster शामिल है जिसकी कीमत 1.6 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -