एक्सप्लोरर
19 साल की उम्र में पहली शादी, झेली घरेलू हिंसा, 8 महीने में ही दूसरे पति को छोड़ा, Neerja.. Ek Nayi Pehchaan एक्ट्रेस की ट्रैजिक लव लाइफ
एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने 13 साल की उम्र में मराठी थिएटर से अपना करियर शुरू कर दिया था. उन्होंने कई मराठी और हिंदी शोज में काम किया और फेम पाया. अब वो शो नीरजा...एक नई पहचान में नजर आएंगी.
![एक्ट्रेस स्नेहा वाघ ने 13 साल की उम्र में मराठी थिएटर से अपना करियर शुरू कर दिया था. उन्होंने कई मराठी और हिंदी शोज में काम किया और फेम पाया. अब वो शो नीरजा...एक नई पहचान में नजर आएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/e64524cc9a9d60cebf5ca9c8c627bbf61688560940992587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्नेहा वाघ की लव लाइफ
1/7
![एक्ट्रेस को प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेस मिली, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ दुखभरी रही. उन्होंने दो शादियां की और दोनों फेल रहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/66796726f35edb2576090297477869418586d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस को प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेस मिली, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ दुखभरी रही. उन्होंने दो शादियां की और दोनों फेल रहीं.
2/7
![बता दें कि एक्ट्रेस ने पहली शादी 19 साल की उम्र में आविष्कार संग कर ली थी. इस शादी में एक्ट्रेस ने काफी कुछ झेला. वो घरेलू हिंसा का भी शिकार हुईं और उन्होंने तलाक ले लिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/cd18f9cf23ed0497c7178a688924c11a9b3fc.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि एक्ट्रेस ने पहली शादी 19 साल की उम्र में आविष्कार संग कर ली थी. इस शादी में एक्ट्रेस ने काफी कुछ झेला. वो घरेलू हिंसा का भी शिकार हुईं और उन्होंने तलाक ले लिया था.
3/7
![फिर उन्होंने 2015 में इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी संग दूसरी शादी की. उनकी इस शादी में भी दिक्कते रहीं और शादी के महज 8 महीने में ही वो पति से अलग हो गई थीं. उन्होंने अनुराग पर टॉर्चर के आरोप भी लगाए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/689ca130c22bbf78682c6e0366dc489af5176.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर उन्होंने 2015 में इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी संग दूसरी शादी की. उनकी इस शादी में भी दिक्कते रहीं और शादी के महज 8 महीने में ही वो पति से अलग हो गई थीं. उन्होंने अनुराग पर टॉर्चर के आरोप भी लगाए थे.
4/7
![एक्ट्रेस ने एक बार कहा था कि उन्होंने 7 साल बाद एक बार फिर शादी करने का निर्णय लिया था. लेकिन उन्होंने अपनी किस्मत को ब्लेम किया कि वो दोबारा भी गलत इंसान के साथ प्यार में पड़ गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/fdffdcd913987fe554f3b5f93a0986c59afd2.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने एक बार कहा था कि उन्होंने 7 साल बाद एक बार फिर शादी करने का निर्णय लिया था. लेकिन उन्होंने अपनी किस्मत को ब्लेम किया कि वो दोबारा भी गलत इंसान के साथ प्यार में पड़ गईं.
5/7
![मालूम हो कि 2019 स्नेहा के अपने से 11 साल छोटे फैजल खान को डेट करने की अफवाहें भी आने लगी थी. हालांकि दोनों ने ही इन खबरों को गलत बताया और अफवाह करार दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/b1f1a93619975d84a7dc8cde27adab6d32656.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मालूम हो कि 2019 स्नेहा के अपने से 11 साल छोटे फैजल खान को डेट करने की अफवाहें भी आने लगी थी. हालांकि दोनों ने ही इन खबरों को गलत बताया और अफवाह करार दिया.
6/7
![उन्होंने शो ज्योति से 2009 में हिंदी टीवी शोज से डेब्यू किया था. इस शो से उन्हें काफी फेम मिला था. उनकी एक्टिंग को फैंस ने पसंद किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/5fbd433bad4980602283291baa0ddea72dd54.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने शो ज्योति से 2009 में हिंदी टीवी शोज से डेब्यू किया था. इस शो से उन्हें काफी फेम मिला था. उनकी एक्टिंग को फैंस ने पसंद किया था.
7/7
![स्नेहा को शो एक वीर अरदास... वीरा,बिट्टी बिजनेस वाली, जय हनुमान, चंद्रगुप्त मौर्य, चंद्रशेखर जैसे शोज में देखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/165eb50134932df337e10a8c8742c860ba4e8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्नेहा को शो एक वीर अरदास... वीरा,बिट्टी बिजनेस वाली, जय हनुमान, चंद्रगुप्त मौर्य, चंद्रशेखर जैसे शोज में देखा गया था.
Published at : 05 Jul 2023 06:28 PM (IST)
Tags :
Sneha Waghऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion