एक्सप्लोरर
अच्छे खासे एक्टिंग करियर को छोड़ बैठीं ये एक्ट्रेसेस, कोई चला रहा रेस्त्रां तो कोई संभाल रहा परिवार

नेहा बग्गा, पूनम नरूला
1/5

श्वेता साल्वे टेलीविजन की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं. वह कई सुपरहिट टीवी सीरियल्स में नजर आईं. श्वेता ने अचानक से अपने अच्छे खासे एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया और पति संग गोवा में सेटल हो गईं. श्वेता गोवा में अपना खुद का रेस्त्रां चलाती हैं.
2/5

रुचा हसब्निस ने साथ निभाना साथिया जैसे सुपरहिट टीवी सीरियल से अपनी पहचान बनाई थी. रुचा अपना एक्टिंग करियर छोड़ अमेरिका में सेटल हो गई हैं.
3/5

बानी- इश्क दा कलमा में रज्जी का किरदार निभाने वालीं नेहा बग्गा ने टीवी इंडस्ट्री से खुद को दूर कर लिया था. वह टिकटॉकर बन गई थीं. फिलहाल वह क्या कर रही हैं इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
4/5

छोटे पर्दे के हिट शो ये हैं मोहब्बतें में दिखने वालींशरारत और कसौटी जिंदगी की जैसे शोज का हिस्सा रहीं पूनम नरूला ने भी अपना अच्छा खास एक्टिंग करियर छोड़ दिया था. वह अब वेडिंग प्लानर बन गई हैं. मिहिका वर्मा टीवी की चर्चित एक्ट्रेस थीं. उन्होंने शादी के बाद एक्टिंग करियर को छोड़ परिवार की जिम्मेदारी संभालने को वरीयता दी.
5/5

शरारत और कसौटी जिंदगी के जैसे शोज का हिस्सा रहीं पूनम नरूला ने भी अपना अच्छा खास एक्टिंग करियर छोड़ दिया था. वह अब वेडिंग प्लानर बन गई हैं.
Published at : 25 Feb 2022 10:31 PM (IST)
Tags :
Television Newsऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion