Super Dancer 4: इस हफ्ते दिखेगा डबल धमाल, Honey Singh और Neha Kakar के साथ दोस्ती का सफर दिखाएंगे Govinda-Chunky Pandey
Super Dancer 4 का ये वीकेंड बहुत ही धमाकेदार और मजेदार होने वाला है. इस बार कंटेस्टेंट के साथ रंग जमाने के लिए फेमस सिंगर हनी सिंह, नेहा कक्कड़ औऱ टोनी कक्कड़ के अलावा 90 के दशक के सुपरस्टार गोविंदा और चंकी पांडे आने वाले हैं. देखिए इसकी एक झलक.....
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशो का इस वीकेंड का एपिसोड दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट होगा. इसके एक एपिसोड के लिए सबके पसंदीदा और नए जमाने के म्यूजिकल सेंसेशंस हनी सिंह, नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ इस डांस रियलिटी शो की शोभा बढ़ाएंगे.
वहीं दूसरे एपिसोड में 90 के दशक की बॉलीवुड की मशहूर कॉमिकल जोड़ी - गोविंदा और चंकी पांडे मेहमान बनकर पहुंचेंगे.
जहां एक एपिसोड म्यूज़िकल ट्रीट का वादा करता है, वहीं दूसरा एपिसोड पुरानी यादों और लंबे समय से चली आ रही दोस्ती का सफर दिखाएगा.
इस दौरान हनी सिंह और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अपने डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाते हुए दिखाई देंगे.
वहीं गोविंदा और चंकी भी शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर के साथ अपने फेमस गाने ओ लाल दुपट्टे वाली पर परफॉर्म करते हुए नजर आने वाले हैं.
इसके अलावा कोरियोग्राफर्स भी शो में नेहा कक्कड़ को एक अद्भुत ट्रिब्यूट देंगे. जिससे ये एपिसोड बहुत ही यादगार बनने वाला है.
बता दें कि इस वीकेंड कंटेस्टेंट्स के बीच 'सुपर 8' में शामिल होने की रेस भी होगी, जहां दो कंटेस्टेंट्स को रिवीजन के लिए वापस भेजा जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -