एक्सप्लोरर
कभी इंडियन आइडल से रिजेक्ट होकर एक ही ट्रेन से दिल्ली लौट रहे थे Neha-Ayushmann, खूब कोसी थी किस्मत, आज बुलंदी पर हैं सितारे
Neha-Ayushmann Rejected In Indian Idol: नेहा आज टॉप सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं, वहीं आयुष्मान खुराना इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं. लेकिन एक वक्त था जब दोनों मुंबई से मायूस लौटे थे..

सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल में ऑडिशन देने पहुंचे थे नेहा कक्कड़ और आयुष्मान खुराना
1/9

नेहा कक्कड़ ने अपने करियर को ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए खूब मेहनत की है. बचपन में गली मोहल्लों से लेकर जागरण तक में भेंटें गाई हैं. ढेरों रिजेक्शन्स झेले हैं.
2/9

ऐसा ही एक किस्सा है जब नेहा कक्कड़ इंडियन आइडल के मंच तक जा पहुंची थीं. उस वक्त नेहा कक्कड़ की उम्र 18 साल थी.
3/9

नेहा 2004 में अपने भाई टोनी के साथ मुंबई आ गई थीं और स्ट्रगल कर रही थीं. साल 2006 में जब इंडियन आइडल का दूसरा सीजन आया, तब नेहा ने सोचा क्यों ना इस रिएलिटी शो में अपनी किस्मत आजमाई जाए.
4/9

उस वक्त इंडियन आइडल के लिए लोग बहुत क्रेजी थी. दूर दराज से लोग इस शो में ऑडिशन के लिए आते थे, इनमें से नेहा कक्कड़ के अलावा आयुष्मान खुराना भी थे जो इस शो में अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे थे.
5/9

इस बारे में आयुष्मान ने खुद जिक्र किया था और ये किस्सा फैंस के साथ शेयर किया था.
6/9

आयुष्मान ने बताया था 'मैं और नेहा एक ही दिन रिजेक्ट हुए थे इंडियन आइडल से और हम ट्रेन से वापस जा रहे थे. उस वक्त उन्हें लगा था कि अब सब खत्म हो गया है. तब वे अपनी किस्मत को कोस रहे थे, पर वे उस वक्त नहीं जानते थे कि उनकी लाइफ में अभी और भी कुछ बड़ा होना बाकी है.
7/9

उस वक्त आयुष्मान बहुत उदास थे क्योंकि वह बड़े बड़े सपने लेकर मुंबई पहुंचे थे. लेकिन इंडियन आइडल से देश भर में छा जाने का उनका सपना चकना चूर हो गया था क्योंकि वे शो से रिजेक्ट कर दिए गए थे. ऐसे में जब वे दिल्ली के लिए वापसी कर रहे थे तब उसी ट्रेन में नेहा कक्कड़ भी थीं, जो अपने सपनों के टुकड़े संजोए वापस दिल्ली जा रही थीं.
8/9

आयुष्मान ने बताया कि हम 50 लोग थे जो एक ही दिन रिजेक्ट हुए थे. आयुष्मान ने आगे कहा था- लेकिन आज नेहा जज हैं और मैं आज यहां आया हूं, तो ये काफी अमेजिंग जर्नी रही है. जो कि हमारे लिए बहुत मायने रखती है.
9/9

बता दें, आयुष्मान खुराना इंडियन आइडल 10 के एक एपिसोड में आए थे. तब उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया था और ये किस्सा सुनाया था.
Published at : 08 Aug 2023 01:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
यूटिलिटी
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion