एक्सप्लोरर
Neha Kakkar News: 6 करोड़ फॉलोवर्स वाली देश की पहली सिंगर बनीं नेहा, पति रोहनप्रीत संग मिलकर काटा केक, देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें

नेहा कक्कर, रोहनप्रीत
1/10

बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर नेहा कक्कड़ ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनकी फैशन स्टाइलिस्ट एक सेलिब्रेश का आयोजन किया. इसमें नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत के साथ शामिल हुईं. नेहा कक्कड़ ने केक भी काटा.
2/10

दरअसल, नेहा कक्कड़ के इंस्टाग्राम पर 6 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं. वह 'सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय सिंगर बन गई हैं.
3/10

इस मौके पर नेहा कक्कड़ की फैशन स्टाइलिस्ट ने इसका सेलिब्रेशन किया और केक काटने का सेलिब्रेशन रखा.
4/10

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत दोनों ब्लैक आउटफिट में यहां पहुंचे थे. दोनों काफी खुश और एक्साइटेड दिख रहे थे.
5/10

नेहा कक्कड़ बीच में इमोशनल होते हुए भी नजर आईं. उनके बैकग्राउंड में मिनी माउस का मास्क और 60 मिलियन लिखे हुए बलून थे.
6/10

नेहा कक्कड़ बीच में इमोशनल होते हुए भी नजर आईं. उनके बैकग्राउंड में मिनी माउस का मास्क और 60 मिलियन लिखे हुए बलून थे.
7/10

नेहा कक्कड़ ने इस जश्न का वीडियो शयेर करते हुए अपने सभी फैंस के लिए एक प्यारा नोट भी लिखा है.
8/10

नेहा कक्कड़ ने लिखा,"60 मिलियन प्यार. मैं खुश नहीं बेहद खुश हूं. आपने सभी ने जितना प्यार दिया है नेहू कभी उसकी तुलना नहीं कर सकती."
9/10

नेहा ने आगे लिखा,"आप हो तो नेहा कक्कड़ है! धन्यवाद... हरेक का और खासतौर पर मेरे खास लोगों का, मेरा दिल आप सभी को प्यार करता है."
10/10

नेहा ने आगे लिखा,"धन्यवाद रोहनप्रीत हमेशा मेरे लिए रहने का और मेरे सभी इच्छाओं को पूरा करने के लिए जबसे तुम मेरी लाइफ में आए हो."
Published at : 14 Jul 2021 07:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion