एक्सप्लोरर
Neha Marda ने 3 महीने की बेटी का कराया फोटोशूट, एक्ट्रेस हुईं ट्रोल, लोग बोले- बच्ची का मेकअप मत करो
Neha Marda 3 Months Daughter Photoshoot : नेहा ने अपने सोशल मीडिया से अपनी बेटी की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें नेहा ने अपनी बेटी का फोटोशूट कराया है. इस फोटोशूट को लेकर कई लोग नेहा को ट्रोल करने लगे

नेहा मर्दा ने कराया अपनी बेटी का फोटोशूट
1/10

नेहा मर्दा की बेटी 3 महीने की हो गई है. ऐसे में नेहा ने अपनी बेटी का फोटोशूट कराया है.
2/10

नेहा ने अपनी बेबी अनु का मेकअप फोटोशूट कराया, बेबी के फोटोशूट की थीम यही थी कि बेबी नहाकर बाथरोब पहन कर रेडी होने बैठी है.
3/10

ऐसे में नेहा ने अपनी बेटी को बाथरोब पहनाया और सिर पर टॉवल बांधा.
4/10

इन फोटोज को देख कर फैंस खुश हुए, क्योंकि अनु बेहद क्यूट लग रही थी, लेकिन तभी कुछ लोग नेहा पर भड़कते नजर आए.
5/10

दरअसल, नेहा के वीडियो में बेबी के आस-पास मेकअप प्रोडक्ट्स रखे दिखाई दिए. वहीं एक जगह नेहा अपनी बेबी के गाल पर कपड़े से डैब डैब कर रही थीं जिसे देख कर लगा कि वे अपने बेबी का मेकअप कर रही हैं.
6/10

इस बात पर नेहा मर्दा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा.
7/10

नेहा के लिए कहा जाने लगा कि वे इतनी छोटी बच्ची का मेकअप कर रही हैं, दिमाग ठिकाने पर है. तो किसी ने कहा कि आपकी बेबी ये एंजॉय नहीं कर रही है, ऐसा मत करो.
8/10

इस वीडियो को देख कर लोग ज्यादा भड़के हुए नजर आए.
9/10

हालांकि नेहा ने बाद में सफाई दी कि ये असली प्रोडक्ट्स नहीं है, सिर्फ शूट के लिए इस्तेमाल किए गए हैं.
10/10

नेहा ने ये साफ किया कि उनके बेबी के चेहरे पर कुछ नहीं लगाया गया है. मेकअप का सामान बस शूट के लिए आसपास बिखेरा गया है.
Published at : 30 Jul 2023 12:18 PM (IST)
Tags :
Neha Mardaऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
क्रिकेट
ओटीटी
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion