एक्सप्लोरर
जब 2 बार तलाकशुदा शख्स से शादी करने पर ट्रोल हुई थीं 'भाभी जी..', दिया था मुंहतोड़ जवाब- 'मैं खुद भी वर्जिन नहीं हूं'
Nehha Pendse: टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर है' में नजर आने वालीं नेहा पेंडसे ने 36 साल की उम्र शादी रचाई थी. बिजनेसमैन शार्दुल सिंह ब्यास ने नेहा से शादी करने से पहले दो शादियां की थीं.

जब तलाकशुदा शख्स से शादी करने पर ट्रोल हुई थीं 'भाभी जी'
1/7

नेहा पेंडसे टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं' से काफी चर्चा में रहीं. एक्ट्रेस बिग बॉस सीजन 12 में भी नजर आई थी. नेहा को सबसे ज्यादा पहचान टीवी शो May I Come In Madam? से मिली थी. नेहा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ट्रोल हुई हैं.
2/7

हाल ही में नेहा ने ट्रोल्स जवाब देते हुए कहा कि लोग शार्दुल के तलाकशुदा होने की बात क्यों कर रहे हैं? ऐसा भी नहीं है कि मैं वर्जिन हूं. हमने एक-दूसरे के इतिहास को जानते हुए खुले दिल से साथ आने का फैसला लिया है. नेहा से शादी से पहले ही शार्दूल के दो बच्चे थे.
3/7

नेहा ने कहा कि उनका इरादा इस बात को छिपाने का कभी नहीं था कि शार्दुल पहले से शादीशुदा थे. उन्होंने कहा- 'मुझे पता था कि ये किसी बिंदु पर आएगा और मैं इसके बारे में बात करने के लिए तैयार था. शार्दुल और मैंने एक-दूसरे के अतीत को पूरे दिल से स्वीकार किया है, इसलिए इसके बारे में बात करने में कोई डर नहीं है.
4/7

एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैंने पहले भी एक इंटरव्यू में कहा था, हमारे रिश्ते के शुरुआती महीनों के दौरान हमारे बीच शायद ही रोमांटिक बातचीत होती थी, बहुत सारी बातें हुईं, हम दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर सावधान हैं'.
5/7

बता दें कि नेहा शार्दुल की पहली पत्नी और उनके दो बच्चों से मिल चुकी हैं और वास्तव में, वह सोशल मीडिया पर उनकी बड़ी बेटी से दोस्ती करती हैं. उन्होंने कहा, ''उनकी पहली शादी करीब 10 साल पहले और दूसरी शादी पांच साल पहले खत्म हो गई थी'.
6/7

नेहा पेंडसे ने ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा था, 'आखिर लोग शार्दूल के तलाकशुदा होने को लेकर सवाल क्यों कर रहे हैं? मैं भी वर्जिन नहीं हूं.
7/7

नेहा पेंडसे फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. साल 1999 में आईं प्यार कोई खेल नहीं, दाग: द फायर जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. ये ही नहीं नेहा पेंडसे फिलम देवदास में भी नजर आ चुकी है.
Published at : 30 Nov 2023 11:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion