Nia Sharma और Dheeraj Dhoopar ने शुरू की झलक दिखला जा 10 की शूटिंग, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
टीवी अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) और अभिनेता धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) जल्द डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 10 में नजर आने वाले हैं. दोनों टीवी कलाकारों ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है. हाल में दोनों मुंबई में झलक दिखला जा के सेट पर पहुंचे थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंस्टाग्राम पर वायरल हुईं इन तस्वीरों में निया शर्मा बेहद बोल्ड आउटफिट में नजर आ रही हैं.
निया शर्मा ने नियॉन टॉप और ब्लैक लैगिंग पहनी है. साथ में शूज और ब्लैक हैंडबैग से अपने लुक को कंप्लीट किया है.
शंकर मान स्टूडियो पहुंचे धीरज धूपर भी कंप्लीट ब्लैक आउटफिट में नजर आए. उन्होंने पैराजी को जमकर पोज दिए.
निया इन तस्वीरों में कभी मुस्कुराती तो कभी टहलती नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटग्राफर्स से छिपने की कोशिश की.
ब्लैक टीशर्मट और जींस पहने धीरज धूपर ने कैमरामैन को जमकर पोज दिए. उनका कैजुअल लुक काफी शानदार लग रहा है.
हाल में डांस रियलिटी शो झलक दिखला के कई मजेदार प्रोमो जारी कर दिये गए इसमें निया शर्मा ने अपनी परफॉर्मेंस से आग लगा दी थी.
टीवी की सबसे हॉट और विवादित अभिनेत्री निया बहुत लंबे समय बाद छोटे परदे पर वापसी कर रही हैं. उन्हें पिछले कई सालों से किसी डेली सोप में नहीं देखा गया.
हाल में पिता बने धीरज धूपर झलक दिखला जा में अपने डांस का जलवा बिखेरने वाले हैं.
इन तस्वीरों में निया वैनिटी वैन में छिपती और कैमरे से बचती नजर आईं.
कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर ने छोटे परदे पर कम समय में खास पहचान बना ली है. झलक दिखला जा 10 में वह टीवी के सबसे चर्चित सेलिब्रिटी में से एक हैं.
झलक दिखला जा 10 जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने की उम्मीदें हैं. हाल में शो के सेलिब्रिटीज इंट्रो वाले प्रोमो जारी किये गए थे. इसमें धीरज धूपर, शिल्पा शिंदे, पारस कलनावत और निया शर्मा को अलग अलग परफॉर्म करते दिखाया गया.
इस बार झलक दिखला जा में टीवी की कई प्रसिद्ध हस्तियां नजर आएंगी. धीरज धूपर पहली बार किसी डांस रियलिटी शो का हिस्सा बने हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -