एक्सप्लोरर
डार्क सर्कल से परेशान हैं निया शर्मा, कहा- बिना मेकअप घर से निकलना मुश्किल, फीलर्स वालों को कोसा
Nia Sharma Talks On Her Dark Circle: निया शर्मा टीवी की ग्लैमरस डीवा हैं. जो हर दिन अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन आज हम आपको उनका एक सीक्रेट बताने वाले हैं.

निया शर्मा ने सालों पहले टीवी की दुनिया में कदम रखा था. आज वो अपनी मेहनत के दम पर यहां अपनी खास पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ बोल्ड लुक को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. लेकिन बहुत कम लोग ये बात जानते होंगे कि जितनी ग्लैमरस वो सीरियल्स या फोटोज में दिखती हैं. वैसी वो रियल लाइफ में नहीं है. जी हां, इसका खुलासा खुद उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
1/7

दरअसल निया शर्मा ने पिंकविला के एक पॉडकास्ट में अपने ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर किए थे. एक्ट्रेस ने कहा था कि रियल लाइफ में वो अपने मैं डार्क सर्कल से काफी परेशान हैं. क्योंकि चेहरे से मेकअप उतारने के बाद उनके डार्क सर्कल साफ दिखते हैं.
2/7

इसको लेकर निया ने कहा था कि, ‘मुझे बहुत खराब फील होता है. मेरे डार्क सर्कल नहीं जाते. मुझे समझ नहीं आता कि मैं क्या करुं. मैं घर में ऐसी दिखती हूं कि उस तरह से मैं बाहर नहीं निकल सकती.’
3/7

एक्ट्रेस ने बताया कि, ‘बाहर तो मैं बहुत तैयार होकर निकलती हूं, नहीं तो मैं घर में भिखारी लगती हूं. मैं भी फीलर्स करा सकती हूं, लेकिन जो मैंने कहा उस पर अडिग हूं. क्योंकि मैं कभी इन चीजों से डील नहीं कर पाती हूं.
4/7

निया ने कहा कि, ‘फीलर्स करा सकती हूं लेकिन मैंने नहीं करवाए. क्योंकि ये अगर एक बार कराया तो हर तीन महीने बाद कराना पड़ेगा, इसका कोई परमानेंट इलाज नहीं है
5/7

एक्ट्रेस ने बताया कि ‘मैं अपने डार्क सर्कल मेकअप के साथ मैनेज कर लेती हूं. मैं प्रेजेंटलब दिखतr हूं, मुझे इतना ही चाहिए.
6/7

निया के अनुसार आज के दौर में ब्यूटी स्टैंडर्ड बहुत हाई है, इसका कोई लिमिट नहीं है. एक बार इसमें घुस गए तो बाहर नहीं आ पाओगे.
7/7

वर्कफ्रंट की बात करें तो निया शर्मा को आखिरी बार टीवी शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ में देखा गया था. जहां एक्ट्रेस कुकिंग करती हुई नजर आती हैं.
Published at : 18 Nov 2024 05:01 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion