Actresses Faced Miscarriage: इन एक्ट्रेसेस ने अपने मिसकैरेज पर की खुलकर बात, इस फेज से निकलना रहा मुश्किल
साल 2018 में अंकिता भार्गव ने मिसकैरेज के चलते अपने बच्चे को खो दिया. तब उनका बच्चा सिर्फ 4 महीना का था. अंकिता ने बताया था कि तब वो टूट चुकी थीं लेकिन तब उनके पति करण उनके साथ डटकर खड़े रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविकास मानकतला ने बिग बॉस में इस बात का खुलासा किया था कि उनकी पत्नी गुंजन जब मां बनने वाली थी और सब बहुत खुश थे लेकिन उनका मिसकैरेज हो गया.
देबिना बनर्जी को मां बनने के लिए काफी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा. उनका मिसकैरेज भी हो गया था लेकिन अब वो दो बच्चों की मां हैं. देबिना ने अपने एक व्लॉग में इस बात का खुलासा किया था कि लियाना के जन्म के बाद से मैं बहुत कुछ कर रही थी और फिर डॉक्टर ने मुझे अपनी जिंदगी को दूसरे गियर में डालकर स्लो करने की सलाह दी. मेरी आईवीएफ जर्नी के दौरान मेरी मां मेरे साथ थीं. जब मेरा मिसकैरेज हुआ तो वह भी मेरे साथ थीं.
निशा रावल ने साल 2014 में दो बार मिसकैरेज का सामना किया. रियलिटी शो लॉक अप में निशा ने बताया कि साल 2014 में उन्होंने अपने 6 महीने के बच्चे को गर्भ में खो दिया. निशा ने कहा कि वो पहले से ऐसे रिलेशनशिप में थी जिसमें वो टॉर्चर हो रही थीं और उस दौरान उन्होंने काफी चीजों का एक साथ सामना किया. उन्होंने यह भी कहा कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते वो किसी से यह सब शेयर नहीं कर सकीं.
डिंपी गांगुली ने साल 2011 में मिसकैरेज का सामना किया. उस वक्त उनका बच्चा सिर्फ एक महीने का था. उस सदमे से बाहर निकलने में उन्हें काफी वक्त लगा. हालांकि अब डिंपी 3 बच्चों की मां हैं.
दीपिका कक्कड़ पिछले साल प्रेग्नेंट थीं लेकिन फरवरी महीने में 6 हफ्ते की प्रेग्नेंसी स्टेज में उनका मिसकैरेज हो गया था. शोएब और दीपिका का कहना था कि वो पिछली बार जल्दी अनाउंस करने से डर भी रहे थे. अब दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम एक बार फिर मॉम-डैड बनने वाले हैं जिसकी जानकारी कपल ने इसी साल 22 जनवरी को दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -