Nitesh Pandey से लेकर Sidharth Shukla तक, कार्डियक अरेस्ट ने इन सेलेब्स की ली जान
फेमस टीवी सीरियल 'अनुपमा' फेम नितेश पांडे ने 51 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक अचानक हार्ट अटैक आने की वजह से उनकी मौत हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक 9 मार्च 2023 को स्वर्ग सिधार गए. 66 साल की उम्र में उनका निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ था. सतीश ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया जिनमें 'राम लखन', 'मिस्टर इंडिया', 'छतरीवाली' वगैरह शामिल हैं.
'बालिका वधू' में कल्याणी का किरदार अदा करके घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली सुरेखा सीकरी का निधन भी हार्ट फेल की वजह से हुआ था. हालांकि वे काफी समय से बीमार चल रही थीं जिसके बाद 16 जुलाई 2021 को उनका निधन हो गया.
अपनी कॉमेडी से लोगों को लोटपोट कर देने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन भी हार्ट अटैक के चलते हुआ था. उन्होंने दिल्ली के AIIMS में 21 सितंबर तो 58 साल की उम्र में अंतिम सास ली थी.
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ यानी केके का निधन भी दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ था. केके लंबे अरसे से हार्ट संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. एक कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी और 53 साल की उम्र में ही उन्होंने दुनिया छोड़ दी.
'बिग बॉस 13' के विनर और टीवी सीरियल 'बालिका वधू' फेम सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2022 को हार्ट अटैक से निधन हो गया. महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -