एक्सप्लोरर
टीवी के 'कृष्ण' की रीयल लाइफ में है दर्द...दो शादियां टूटी, टॉर्चर हुए, बेटी की शक्ल भी नहीं देख पाते Nitish Bhardwaj
Nitish Bhardwaj Life: टीवी के 'कृष्ण' नीतीश भारद्वाज ने ‘महाभारत’ से खूब फेम पाया था. लेकिन पर्सनल लाइफ में खूब दर्द झेला. एक्टर ने दो बार शादी की लेकिन दोनों ही असफल रही. जानिए उनके अनसुने फैक्ट्स.
![Nitish Bhardwaj Life: टीवी के 'कृष्ण' नीतीश भारद्वाज ने ‘महाभारत’ से खूब फेम पाया था. लेकिन पर्सनल लाइफ में खूब दर्द झेला. एक्टर ने दो बार शादी की लेकिन दोनों ही असफल रही. जानिए उनके अनसुने फैक्ट्स.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/95b1dd41446c4d6b9e2581ad91e4ed0f1720428617082276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीआर चोपड़ा के पॉपुलर टीवी शो महाभारत को आज भी लोग बेहद पसंद करते हैं. इसमें भगवान कृष्ण का रोल एक्टर नीतीश भारद्वाज ने निभाया था. जो इस वक्त नाग अश्विन के निर्देशन में बनीं फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' पर दिए बयान को लेकर चर्चा में है. हालांकि यहां हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिसमें उन्होंने खूब टॉर्चर झेला था. जानिए क्या थी वजह.....
1/7
![दरअसल ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण बनकर लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले नीतीश भारद्वाज ने दो शादियां की थी. लेकिन दोनों ही असफल रही. आज वो अपनी लाइफ में काफी दुख और दर्द से गुजर रहे हैं,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/65c3fdeb2984577f5533b85c60a313c37eda9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ‘महाभारत’ में श्री कृष्ण बनकर लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ने वाले नीतीश भारद्वाज ने दो शादियां की थी. लेकिन दोनों ही असफल रही. आज वो अपनी लाइफ में काफी दुख और दर्द से गुजर रहे हैं,
2/7
![नीतीश भारद्वाज की पहली शादी साल 1991 में हुई थी. उनकी पहली पत्नी का नाम मोनिषा पाटिल था. जोकि एक पॉपुलर मैगजीन के डायरेक्टर की बेटी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/8b2c28eafed252e4262c133e93ee0240cb805.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीतीश भारद्वाज की पहली शादी साल 1991 में हुई थी. उनकी पहली पत्नी का नाम मोनिषा पाटिल था. जोकि एक पॉपुलर मैगजीन के डायरेक्टर की बेटी हैं.
3/7
![शादी की शुरुआत में नीतीश और मोनिषा में काफी प्यार रहा. इस दौरान ये कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स बने. लेकिन फिर इनका रिश्ता टूटने लगा और दोनों ने तलाक ले लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/1ccb87e41ae009e2997d9d09ea6493576d012.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी की शुरुआत में नीतीश और मोनिषा में काफी प्यार रहा. इस दौरान ये कपल दो बच्चों एक बेटी और एक बेटे के पेरेंट्स बने. लेकिन फिर इनका रिश्ता टूटने लगा और दोनों ने तलाक ले लिया.
4/7
![मोनिषा से तलाक लेने के बाद नीतीश काफी वक्त तक बुरे दौर से गुजरे. ऐसे में उनका मुलाकात स्मिता से हुई और दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/4f2ac8afe092aa0bf0daf746f8af45dae04dc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मोनिषा से तलाक लेने के बाद नीतीश काफी वक्त तक बुरे दौर से गुजरे. ऐसे में उनका मुलाकात स्मिता से हुई और दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली.
5/7
![नीतीश के अपनी दूसरी पत्नी स्मिता से जुड़वा बेटियां हुई. लेकिन शादी के 10 साल बाद नीतीश की ये शादी भी टूटने की कगार पर आ गई और फिर साल 2019 में ये दोनों भी अलग हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/d59a4d5677079b939a6430480dda512180509.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीतीश के अपनी दूसरी पत्नी स्मिता से जुड़वा बेटियां हुई. लेकिन शादी के 10 साल बाद नीतीश की ये शादी भी टूटने की कगार पर आ गई और फिर साल 2019 में ये दोनों भी अलग हो गए.
6/7
![नीतीश के लिए उनका दूसरा तलाक किसी सदम से कम नहीं था. इससे एक्टर बुरी तरह से टूट गए थे. तलाक के बाद एक्टर ने अपनी दूसरी पत्नी स्मिता पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/7fdcd7c186f6d185b76270bfdf3522d3380ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नीतीश के लिए उनका दूसरा तलाक किसी सदम से कम नहीं था. इससे एक्टर बुरी तरह से टूट गए थे. तलाक के बाद एक्टर ने अपनी दूसरी पत्नी स्मिता पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे.
7/7
![दरअसल एक्टर ने तलाक के स्मिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा कि स्मिता उनका मेंटली टॉर्चर करती हैं और दोनों बेटियों से बिल्कुल भी मिलने नहीं देती.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/1d7735630eba4b86f2769462758c0fbc92b1d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल एक्टर ने तलाक के स्मिता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा कि स्मिता उनका मेंटली टॉर्चर करती हैं और दोनों बेटियों से बिल्कुल भी मिलने नहीं देती.
Published at : 08 Jul 2024 02:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)