TRP List: 'अनुपमा' की टीआरपी गिरी, लीप ने बिगाड़ा 'गुम है..' का खेल, जानिए- लिस्ट में किस शो को मिली नंबर 1 पोजिशन
ऑरमैक्स द्वारा जारी की गई 28वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने 74 रेटिंग के साथ फिर से बाजी मार ली है और ये एक बार फिर नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में नंबर दो की पोजिशन हासिल कर पाया है. इस शो को 70 रेटिंग मिली है.
66 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो है. फिलहाल स्टार प्लस के इस पॉपुलर सीरियल में मंजरी अबीर का ट्रैक दर्शकों को पसंद आ रहा है.
‘द कपिल शर्मा’ शो भी 66 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर जगह बना पाया. वहीं खबरे हैं कि ये शो जल्द ही बंद होने वाला है.
जीटीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ को 59 रेटिंग के साथ पांचवा स्थान हासिल हुआ है. फिलहाल शो में लीप के बाद का ट्रैक चल रहा है जो ऑडियंस को पसंद आ रहा है. लगता है जल्द ही अब प्रीता लूथरा की परिवार से मुलाकात होगी.
‘राधा मोहन’ 57 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में छठे नंबर पर है. इस शो की रेटिंग में सुधार हो रहा है.
‘गुम है किसी के प्यार’ का बंटाधार हो गया है. इसकी रेटिंग लगातार गिर रही है. ये शो 56 रेटिंग के साथ छठी पोजिशन से अब सातवीं पोजिशन पर आ चुका है. इस शो की पॉपुलैरिटी में लीप के बाद गिरावट आई है और इसी रेटिंग पर भी असर पड़ा है.
जीटीवी के ‘कुमकम भाग्य’ सीरियल को टीआरपी लिस्ट में 56 रेटिंग मिली है और ये आठवीं पोजिशन पर है.
ऐश्वर्या खरे और रोहित सुचांति का शो ‘भाग्यलक्ष्मी’ 54 रेटिंग के साथ नौवी पोजिशन पर है. ये शो काफी समय से इसी रैकिंग पर टिका है.
हाल ही में कलर्स टीवी पर अर्जुन बिजलानी का नया शो ‘शिवशक्ति’ शुरू हुआ है. इस शो को 53 टीआरपी लिस्ट में 53 रेटिंग मिली है और ये 10वीं पोजिशन पर है. शो की पॉपुलैरिटी देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही ये अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -