'मेरी नजर हमेशा से बॉलीवुड पर थी..' Salman Khan के साथ अपने बॉलीवुड डेब्यू पर बोलीं Palak Tiwari, देखें क्या कुछ कहा?
पलक पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी हैं जो सुपरस्टार सलमान के साथ फिल्मों में कदम रखेंगी, साल 2021 में पलक को हार्डी संधू के गाने 'बिजली-बिजली' से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. (Photo: PalakTiwari/Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App22 वर्षीय पलक तिवारी के हाथ बहुत बड़ा प्रोजेक्ट लगा है, एक्ट्रेस ने ने कहा कि वह अपनी बॉलीवुड जर्नी शुरू करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. (Photo: PalakTiwari/Instagram)
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ इंटरव्यू में पलक ने कहा कि, मेरे दिमाग में हमेशा से बॉलीवुड ही रहा है. (Photo: PalakTiwari/Instagram)
एक्ट्रेस ने कहा कि, मेरा दिल हमेशा बॉलीवुड पर अटका हुआ था. मैं जो कुछ भी हूं और जो कुछ भी मेरा परिवार है,उसके लिए मैं टेलीविजन के लिए एहसानमंद हूं,लेकिन मेरा दिल और आंखें हमेशा बॉलीवुड पर थीं. (Photo: PalakTiwari/Instagram)
पलक ने यह भी कहा कि, यह मौका उनके लिए बेस्ट परफॉर्मेंस देने का प्रेशर भी लेकर आया है. ऐसे मौके दबावों के साथ आते हैं जो आपको तोड़ सकते हैं और आपको कुचल सकते हैं. लेकिन मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश में हूं. (Photo: PalakTiwari/Instagram)
दूसरी ओर पलक ने इतने बड़े प्रोजेक्ट को मिलने पर सभी का आभार जताया. उन्होंने मैं अभी पॉजिटिव होकर इस पर फोकस करने की कोशिश कर रही हूं. (Photo: PalakTiwari/Instagram)
पलक ने सभी लोगों के प्रति भी आभार जताते हुए कहा, मैं हर किसी को गौरवान्वित करना चाहती हूं और किसी को निराश नहीं करना चाहती. मुझे पसंद करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया. (Photo: PalakTiwari/Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -