Bigg Boss 13: फिनाले से पहले पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने कराया ऐसा फोटोशूट, हो गया वायरल
बिग बॉस 13 के टॉप 6 फाइनलिस्ट में जगह बना चुके पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने शो के ग्रैंड फिनाले से कुछ ही घंटो पहले बेहद हॉट तस्वीर फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनकी ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. (Photo Credit: @akanksha8000 Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तस्वीर में आप पारस और आकांक्षा को खूबसूरत अंदाज में देख सकते हैं. (Photo Credit: @akanksha8000 Instagram)
पारस छाबड़ा ने भी बिग बॉस 13 के एक एपिसोड में खुलासा किया है कि वह आकांक्षा के साथ कोई भी रिश्ता नहीं रखना चाहते है. (Photo Credit: @akanksha8000 Instagram)
पारस के बिग बॉस में जाने के बाद से ही आकांक्षा काफी लाइमलाइट में हैं. (Photo Credit: @akanksha8000 Instagram)
आकांक्षा पुरी ये मेकओवर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. (Photo Credit: @akanksha8000 Instagram)
इसके साथ ही पारस भी घर में आकांक्षा पुरी के साथ अपने रिलेशन को लेकर बाते करते दिखाई दे चुके हैं. (Photo Credit: @akanksha8000 Instagram)
आकांक्षा पुरी ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि वह पारस छाबड़ा के साथ हर एक रिश्ता खत्म कर रही हैं. (Photo Credit: @akanksha8000 Instagram)
इससे पहले भी आकांक्षा अपनी हॉट तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं. (Photo Credit: @akanksha8000 Instagram)
आकांक्षा पुरी की ये टॉपलेस तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आकांक्षा अपना टैटू फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @akanksha8000 Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -