Shah Rukh Khan TV Shows: ‘फौजी’ बनने से लेकर केबीसी होस्ट करने तक, बॉलीवुड नहीं TV में भी सुपरहिट रहे शाहरुख खान
दिल्ली में जन्में शाहरुख खान ने 1988 में अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. उनका पहला बतौर लीड शो था ‘फौजी’, जिसमें शाहरुख ने फौजी अभिमन्यु राय का किरदार निभाया था. लोगों को उनका ये शो काफी पसंद आया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफौजी से घर-घर मशहूर हुए शाहरुख खान को बाद में टीवी से एक और शो का ऑफर मिला. ये शो था ‘सर्कस’. ‘सर्कस’, ‘फौजी’ अलावा वह ‘वागले की दुनिया’ और ‘उम्मीद’ जैसे टीवी शोज में भी नजर आए.
कम लोग जानते हैं कि शाहरुख खान की डेब्यू फिल्म ‘दीवाना’ नहीं, बल्कि 1991 में आई फिल्म ‘इडियट’ थी, लेकिन उस वक्त ये बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई थी, इसलिए इसे दूरदर्शन में सीरीज के रूप में लॉन्च किया गया.
डेली सोप में काम करने के बाद शाहरुख खान ने फिल्मी दुनिया की ओर रुख किया. उन्हें पहली फिल्म ‘दीवाना’ मिली. उनकी डेब्यू फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
शाहरुख खान का बी-टाउन में किंग बनने का सफर शुरू हो गया था. ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी तमाम फिल्मों में काम कर खुद को सुपरस्टार बनाया.
फिल्मों में पहचान बनाने के बाद शाहरुख खान ने कुछ टीवी शोज को भी होस्ट किया. साल 2007 में शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को रिप्लेस कर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati 14) की होस्टिंग की कुर्सी संभाली थी.
महज एक साल तक ही शाहरुख खान ने केबीसी को होस्ट किया. उसके बाद उन्होंने ‘क्या आप पांचवी पास से तेज हैं?’ और ‘जोर का झटका: टोटल वाइपआउट’ में नजर आए.
शाहरुख खान गर्व से खुद को टीवी स्टार कहते हैं. एक बार उन्होंने यहां तक कह दिया था कि अगर उनका फिल्मी करियर नहीं चलेगा तो वह फिर से टीवी में वापसी करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -