एक्सप्लोरर
चार बार हुआ प्यार लेकिन हर बार टूटा दिल, अब 36 साल की इस एक्ट्रेस ने खाई कभी शादी ना करने की कसम
टीवी की इस अदाकारा की लव लाइफ काफी खराब रही. एक्ट्रेस की लाइफ में एक नहीं बल्कि चार बार प्यार की एंट्री हुई लेकिन हर बार इनका दिल टूटता रहा. अब इस एक्ट्रेस का दर्द छलका है.
![टीवी की इस अदाकारा की लव लाइफ काफी खराब रही. एक्ट्रेस की लाइफ में एक नहीं बल्कि चार बार प्यार की एंट्री हुई लेकिन हर बार इनका दिल टूटता रहा. अब इस एक्ट्रेस का दर्द छलका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/8dd7143e055dc92377e1ac4ceea3ed8d1726304029096209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस टीवी एक्ट्रेस ने कई सीरियलों में काम किया है. ये सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आईं थीं और खूब सुर्खियों में भी रही थी. अदाकारा की प्रोफेशनल लाइफ तो ठीक ठाक रही है लेकिन लव लाइफ काफी गड़बड़ रही है. हाल ही में अभिनेत्री का चौथी बार ब्रेकअप हुआ है. अब इन्होंने शादी ना करने की ठान ली है.
1/10
![ये अदाकारा कोई और नहीं नेहा सिंह हैं जिन्हें उनके स्टेज नाम पवित्रा पुनिया से जाना जाता है. पवित्रा आज टेलीविजन की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 3' से की और 2010 में 'गीत-हुई सबसे परायी' में दलजीत की भूमिका निभाकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/bbe915b0d7417c5c411eeb336b564a04ba951.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये अदाकारा कोई और नहीं नेहा सिंह हैं जिन्हें उनके स्टेज नाम पवित्रा पुनिया से जाना जाता है. पवित्रा आज टेलीविजन की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एमटीवी के रियलिटी शो 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 3' से की और 2010 में 'गीत-हुई सबसे परायी' में दलजीत की भूमिका निभाकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
2/10
![पवित्रा पुनिया को स्टार प्लस के शो 'लव यू जिंदगी' में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पहला लीड रोल मिला था. कई सालों तक टीवी पर यादगार किरदार निभाने के बावजूद पवित्रा पुनिया ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी, खासकर अपनी लव लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/5812b05f3d139000d58cb43e9b548c982a370.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पवित्रा पुनिया को स्टार प्लस के शो 'लव यू जिंदगी' में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ पहला लीड रोल मिला था. कई सालों तक टीवी पर यादगार किरदार निभाने के बावजूद पवित्रा पुनिया ने हमेशा अपनी निजी जिंदगी, खासकर अपनी लव लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं.
3/10
!['बिग बॉस 14' के दौरान, पवित्रा पुनिया ने अपने से 13 साल बड़े एजाज खान के साथ रिश्ता शुरू किया था. इनका रिलेशनशिप बिग बॉस के घर के बाहर भी चला और फैंस इनकी शादी की आस लगाए बैठे थे. 2022 में इस जोड़ी ने सगाई भी कर ली थी लेकिन इस साल पवित्रा और एजाज ने अपने अलग होने की अनाउंसमेंट कर सभी को हैरान कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/0b2ae75e6a5eb310917b1d751c160ce0df020.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'बिग बॉस 14' के दौरान, पवित्रा पुनिया ने अपने से 13 साल बड़े एजाज खान के साथ रिश्ता शुरू किया था. इनका रिलेशनशिप बिग बॉस के घर के बाहर भी चला और फैंस इनकी शादी की आस लगाए बैठे थे. 2022 में इस जोड़ी ने सगाई भी कर ली थी लेकिन इस साल पवित्रा और एजाज ने अपने अलग होने की अनाउंसमेंट कर सभी को हैरान कर दिया.
4/10
![वैसे एजाज खान से पहले, पवित्रा पुनिया कई और स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/0509b84beae09831039e3aaa7758731d32bd1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे एजाज खान से पहले, पवित्रा पुनिया कई और स्टार्स के साथ रिलेशनशिप में रही हैं.
5/10
![एक्ट्रेस का पारस छाबड़ा, प्रतीक सहजपाल और सुमित माहेश्वरी को डेट करने की अफवाहें थीं. हालांकि, प्यार को 4 बार मौका देने के बावजूद पवित्रा पुनिया को हमेशा निराशा ही हाथ लगी,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/517796332ab809bed03f90b38f3127b87a3ab.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस का पारस छाबड़ा, प्रतीक सहजपाल और सुमित माहेश्वरी को डेट करने की अफवाहें थीं. हालांकि, प्यार को 4 बार मौका देने के बावजूद पवित्रा पुनिया को हमेशा निराशा ही हाथ लगी,
6/10
![अब, अभिनेत्री का एक लेटेस्ट इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अब प्यार के मूड में नहीं है. पवित्रा पुनिया ने यह भी बताया कि वह शादी नहीं करना चाहती हैं और अपने आप से पूरी तरह खुश हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/168d39d6f88168c65a7a8f3f2904e7207ede8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब, अभिनेत्री का एक लेटेस्ट इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अब प्यार के मूड में नहीं है. पवित्रा पुनिया ने यह भी बताया कि वह शादी नहीं करना चाहती हैं और अपने आप से पूरी तरह खुश हैं.
7/10
![दरअसल हाल ही में पवित्रा पुनिया ने टेली मसाला इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया. एजाज खान से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस अब सिंगल हैं और उन्होंने जिंदगी भर शादी न करने का फैसला किया है. पवित्रा पुनिया ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/e6fdc83e774f4d63dea2803151449d45bd78a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हाल ही में पवित्रा पुनिया ने टेली मसाला इंटरव्यू में अपना दर्द बयां किया. एजाज खान से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस अब सिंगल हैं और उन्होंने जिंदगी भर शादी न करने का फैसला किया है. पवित्रा पुनिया ने कहा, "आप कभी नहीं सुनेंगे कि मैंने शादी कर ली है. क्योंकि पिछले साल मैंने अपने पिता को खो दिया था और इस साल मेरा भाई वेंटिलेटर पर है. मैंने अपनी मां को अपने पति और बेटे के लिए रोते देखा है."
8/10
![उन्होंने आगे कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/ec5e465dfcc1d673f4a2b2b553c85a92a751c.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने आगे कहा, "मैं इस तरह नहीं जी सकती. मेरे लिए अपने किसी करीबी जैसे अपने पति और बच्चों को बहुत दर्द में देखना बहुत मुश्किल है. मैं भगवान से शादी करूंगी. मैं अपना जीवन उनकी सेवा में बिताऊंगी. क्या है इसमें ग़लत है?"
9/10
![इसी इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया ने अपने करियर प्लान और इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में भी बात की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/81d7494c14986a7b2979f50ddb4fa705ff432.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी इंटरव्यू में पवित्रा पुनिया ने अपने करियर प्लान और इंडस्ट्री छोड़ने के बारे में भी बात की.
10/10
![उन्होंने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/a164d0b8324bd01a70b2bbe2d1676e94f077f.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं अभी इंडस्ट्री छोड़ूंगी या कुछ समय बाद, मैं अगले दो साल में दीपिका पादुकोण नहीं बनने जा रही हूं. इसलिए सबसे अच्छी बात यह है कि भीड़ के पीछे भागने की बजाय आप क्या करना चाहते हैं, आत्मा आपसे क्या करने को कहती है और मेरी अंतरात्मा को आध्यात्मिकता की जरूरत है."
Published at : 14 Sep 2024 02:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)