एक्सप्लोरर
रिसेप्शन पार्टी के बीच Payal Rohatgi ने दिखाये मेहंदी रचे हाथ, इन खूबसूरत PHOTOS से नहीं हटेगी नजर
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/71c94a8085ab399363df7d6fddf5cf251657894285_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पायल रोहतगी
1/8
![अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) आखिरकार ने हाल में अपने संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी की है. दोनों ने दिल्ली में शादी के बाद वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी दी है. इसकी फोटोज भी पायल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. पायल ने 9 जुलाई को आगरा में शादी की थी, वेडिंग रिसेप्शन की तैयारियों के बीच उन्होंने अपनी मेहंदी की फोटोज शेयर की. फोटोज में मेहंदी रचे हाथ दिखाती पायल एकदम परी लग रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/edea7bff906269a68623a8091a6d1add520fc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) आखिरकार ने हाल में अपने संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी की है. दोनों ने दिल्ली में शादी के बाद वेडिंग रिसेप्शन की पार्टी दी है. इसकी फोटोज भी पायल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. पायल ने 9 जुलाई को आगरा में शादी की थी, वेडिंग रिसेप्शन की तैयारियों के बीच उन्होंने अपनी मेहंदी की फोटोज शेयर की. फोटोज में मेहंदी रचे हाथ दिखाती पायल एकदम परी लग रही हैं.
2/8
![नई-नवेली दुल्हन पायल ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की. इनमें वह मेहंदी लगे हाथ दिखा रही हैं. सिर फ्लोरल टियारा पहने पायल बेहद खुश हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/11053624e7dede017a03ec26860c3c73980d1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नई-नवेली दुल्हन पायल ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें साझा की. इनमें वह मेहंदी लगे हाथ दिखा रही हैं. सिर फ्लोरल टियारा पहने पायल बेहद खुश हैं.
3/8
![दूसरी तस्वीर में उन्होंने सिर्फ हाथों की तस्वीर साझा की जिसमें मेहंदी से पायल का संग्राम लिखा में मेहंदी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/adc11b98bde0d6c68cfe0da1bc80d470ca0b3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दूसरी तस्वीर में उन्होंने सिर्फ हाथों की तस्वीर साझा की जिसमें मेहंदी से पायल का संग्राम लिखा में मेहंदी.
4/8
![शादी से पहले की रस्मों की इन फोटोज में पायल कमाल की लग रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/0719934dbe2cc2cc6848ad65e301ea2d67b5f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शादी से पहले की रस्मों की इन फोटोज में पायल कमाल की लग रही हैं.
5/8
![मेहंदी की रस्मों की फोटोज में पायल ने बांधानी फुल प्रिंटेड लहंगा पहना है. वहीं संग्राम भी उनके साथ बैठे नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/d40fab94d23609f3b62bfa94d9c2556f0e16b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेहंदी की रस्मों की फोटोज में पायल ने बांधानी फुल प्रिंटेड लहंगा पहना है. वहीं संग्राम भी उनके साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
6/8
![हाल ही में पायल की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी हुई है. 14 जुलाई 2022 को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में पायल और संग्राम सिंह रिसेप्शन पार्टी दी. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/b4476287bb0b405ada8ea222e3ff15f541e8d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में पायल की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी हुई है. 14 जुलाई 2022 को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में पायल और संग्राम सिंह रिसेप्शन पार्टी दी. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
7/8
![रिसेप्शन पर पायल ने सिल्वर कलर का गाउन पहना था, जिसे उन्होंने डायमंड चोकर और इयररिंग्स से कंप्लीट किया था. खुले बालों से इस लुक में चार चांद लगा दिये. मांग में सिंदूर और लाल चूड़े में वह मॉडर्न ब्राइड लग रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/93d3e1ee19f22b2a3ae0d9b8359baff16b765.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिसेप्शन पर पायल ने सिल्वर कलर का गाउन पहना था, जिसे उन्होंने डायमंड चोकर और इयररिंग्स से कंप्लीट किया था. खुले बालों से इस लुक में चार चांद लगा दिये. मांग में सिंदूर और लाल चूड़े में वह मॉडर्न ब्राइड लग रही थीं.
8/8
![पायल रोहतगी और संग्राम सिंह का रिलेशनशिप काफी पुराना था. दोनों करीब 12 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जब पायल ‘लॉक अप’ में थीं, तभी संग्राम ने उनके साथ अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी थी. पायल ने इस शो में अपने कई राज खोले थे. बरहाल अब दोनों कपल हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गये हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/3599dee91fdef72f651eaaac9affbe4761e5d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह का रिलेशनशिप काफी पुराना था. दोनों करीब 12 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जब पायल ‘लॉक अप’ में थीं, तभी संग्राम ने उनके साथ अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी थी. पायल ने इस शो में अपने कई राज खोले थे. बरहाल अब दोनों कपल हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गये हैं.
Published at : 16 Jul 2022 08:59 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion