एक्सप्लोरर
शादी के बाद 'कंगना खुलाई' रस्म में पति संग्राम पर भारी पड़ीं Payal Rohatgi, ससुराल में ऐसे जमाई अपनी धाक
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/2f807abb28fb4caf8bafa58190233f1e1657632123_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पायल रोहतगी
1/9
![लॉक-अप में नजर आईं अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने हाल में अपने बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी रचाई है. संग्राम पेशे से रेस्लर (पहलवान) हैं. शादी के बंधन में बंधने के बाद पायल लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं. हाल में पायल ने शादी के बाद की रस्मों से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं. यहां वह टकंगना खुलाई की रस्म करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में जस्ट मैरिड कपल खिलखिलाते नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/91f55fbfc18556747bf8bfd0b26617b39a5aa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लॉक-अप में नजर आईं अभिनेत्री पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने हाल में अपने बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह (Sangram Singh) के साथ शादी रचाई है. संग्राम पेशे से रेस्लर (पहलवान) हैं. शादी के बंधन में बंधने के बाद पायल लगातार सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर कर रही हैं. हाल में पायल ने शादी के बाद की रस्मों से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया शेयर की हैं. यहां वह टकंगना खुलाई की रस्म करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में जस्ट मैरिड कपल खिलखिलाते नजर आ रहे हैं.
2/9
![फोटोज में पायल, संग्राम सिंह ने शादी के बाद ससुरालवालों के साथ सभी रस्में अदा करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
फोटोज में पायल, संग्राम सिंह ने शादी के बाद ससुरालवालों के साथ सभी रस्में अदा करती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक है.
3/9
![तस्वीरें देखकर लग रहा है कि 'कंगना खुलाई' रस्म में पायल और संग्राम सिंह के बीच कड़ी टक्कर का मुकाबला रहा होगा.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
तस्वीरें देखकर लग रहा है कि 'कंगना खुलाई' रस्म में पायल और संग्राम सिंह के बीच कड़ी टक्कर का मुकाबला रहा होगा.
4/9
![दोनों के एक्सप्रेशन तो कुछ ऐसा ही बयां कर रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
दोनों के एक्सप्रेशन तो कुछ ऐसा ही बयां कर रहे हैं.
5/9
![नव-विवाहित जोड़ा परिवार वालों संग रस्में अदा करता दिखाई दे रहा है. दोनों ने साथ में शादी के बाद खेले जाने वाले खेल भी खेले. कंगना खुलाई रस्म में पायल संग्राम को हराती नजर आ रही हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
नव-विवाहित जोड़ा परिवार वालों संग रस्में अदा करता दिखाई दे रहा है. दोनों ने साथ में शादी के बाद खेले जाने वाले खेल भी खेले. कंगना खुलाई रस्म में पायल संग्राम को हराती नजर आ रही हैं.
6/9
![रस्मों के बाद दोनों ने घर के बड़ों का आशीर्वाद भी लिया. एक फोटो में पायल और संग्राम घर की बुजुर्ग महिला के साथ बैठे दिख रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
रस्मों के बाद दोनों ने घर के बड़ों का आशीर्वाद भी लिया. एक फोटो में पायल और संग्राम घर की बुजुर्ग महिला के साथ बैठे दिख रहे हैं.
7/9
![बीते दिनों पायल रोहतगी और संग्राम फेरों के बाद ताजमहल देखने पहुंचे थे. पहुंचे इससे जुड़ी फोटोज खुद पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की थी. फोटोज में दोनों ने साथ में तो पोज दिये.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/fc361215a54ba5ac26e208e07984c0be38511.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बीते दिनों पायल रोहतगी और संग्राम फेरों के बाद ताजमहल देखने पहुंचे थे. पहुंचे इससे जुड़ी फोटोज खुद पायल रोहतगी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की थी. फोटोज में दोनों ने साथ में तो पोज दिये.
8/9
![बता दें कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की मुलाकात 'सर्वाइवर इंडिया' के सेट पर हुई थी. दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/12/693b94e2adfbc7da765a204ba707c8683f3ad.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की मुलाकात 'सर्वाइवर इंडिया' के सेट पर हुई थी. दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों ने लंबे रिलेशनशिप के बाद शादी कर ली.
9/9
![शादी से पहले पायल और संग्राम ने 850 साल पुराने मंदिर के दर्शन किये थे. फोटो शेयर कर पायल ने लिखा- हमने आगरा के 850 वर्ष पुराने राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करके अपने विवाह की रस्मों की शुरुआत की, इस दौरान हमें भगवान शंकर का आशीर्वाद मिला.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शादी से पहले पायल और संग्राम ने 850 साल पुराने मंदिर के दर्शन किये थे. फोटो शेयर कर पायल ने लिखा- हमने आगरा के 850 वर्ष पुराने राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करके अपने विवाह की रस्मों की शुरुआत की, इस दौरान हमें भगवान शंकर का आशीर्वाद मिला.
Published at : 12 Jul 2022 07:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion