एक्सप्लोरर
अक्षरा-गायत्री से लेकर भाभो-संध्या बिंदणी तक, ये हैं टीवी की बेस्ट सास-बहू जोड़ी, कौन सी है आपकी फेवरेट?
Populer Tv Saas Bahu Jodi: टीवी सीरियल्स मनोरंजन का एक बेहतरीन जरिया है. लंबे समय से टीवी शोज दर्शकों का एंटरटमेंट भी कर रहे हैं. सीरियल्स में हीरो-हीरोइन की जोड़ियों को तो पसंद किया ही जाता है.

लेकिन कुछ सीरियल्स ऐसे भी हैं जिनमें सास-बहू की जोड़िया की जोड़िया भी खूब पॉपुलर होती हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी ही सास-बहू की जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खूब पसंद की गई हैं.
1/7

कई सीरियल्स में सास-बहू के बीच नोक झोक देखने को मिली. लेकिन कुछ में इन सास-बहू की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया.
2/7

'साथ निभाना साथिया' में कोकिला बेन ने हमेशा अपनी गोपी बहू पर राज चलाया. लेकिन इस जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया. शो खत्म हो गया है लेकिन इनकी जोड़ी आज भी याद दी जाती है.
3/7

भाभो ने भी अपनी संध्या बिंदणी पर हुक्म चलाया. लेकिन संध्या बिंदणी ने भाभो का दिल जीत ही लिया. दोनों के बीच की टकरार दर्शकों को काफी पसंद आई.
4/7

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'में तुलसी और साविता के बीच काफी टकरार देखने को मिलती थी. लेकिन ये जोड़ी उस वक्त की टॉप सास -बहू की जोड़ी थी. दोनों के बीच की जंग दर्शकों को काफी पसंद आती थी.
5/7

बालिका वधु सीरियल की दादी सा भले ही खतरनाक सास में से एक थीं. लेकिन वो अपनी बहू आनंदी को बेहद प्यार करती थीं. यही वजह थी कि दर्शक उनकी जोड़ी को देखना पसंद करते थे.
6/7

वहीं अब इन दिनों 'गुम है किसी के प्यार में'में की सवि और अक्का के बीच भी टकरार देखने को मिल रही है जो ऑडियंस का काफी मनोरंजन कर रही है.
7/7

इसके अलावा 'ये रिश्ता क्या कहलाता है ' के नए सीजन की सास बहू की जोड़ी यानी अभिरा और दादी सा के बीच आए दिन जंग देखने को मिल रही है जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है.
Published at : 13 Mar 2024 12:19 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
साउथ सिनेमा
बिहार
Advertisement


अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion