टीवी की इस पॉपुलर एक्ट्रेस ने की है कई सुपरहिट फिल्में, 43 की उम्र में भी देती हैं यंग गर्ल्स को मात
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस प्राची शाह पांड्या बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. प्राची ने कई सुपरहिट डेली सोप किए हैं जिसमें से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' भी शामिल है. अब प्राची शाह छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक पहुंच गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्राची शाह एक्टिंग से लेकर डांस तक सबकुछ बेहतरीन करती हैं. प्राची देसाई टीवी के जरिए घर-घर फेमस हुईं और उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि जल्द ही वो ओटीटी पर भी फिल्में करने वाली हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, प्राची ने इंटरव्यू में बताया था, 'एक बार जब आप टीवी का चेहरा बनते हैं तो बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाना मुश्किल हो जाता है. इंड्सट्री आपको एक खास तरह के दायरे में रखती हैं, हालांकि अगर आप मेहनत करते हैं तो फिल्मों में यादगार रोल मिल ही जाता है.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा था, 'कलाकार के लिए टीवी एक्टर के तौर पर अपना करियर शुरू करने के कई फायदे होते हैं. ये सीखने के लिए सबसे बेहतरीन मैदान होता है. डेली सोप का हिस्सा बनने के बाद आपको बहुत से अनुभव मिलते हैं.'
एक्ट्रेस प्राची शाह ने टीवी करियर के बारे में कहती हैं कि टेलीविजन उनकी जन्मभूमि है और उससे उन्हें पहचान मिली है प्राची ने मुझे अपनेपन की भावना है. अगर मुझे कुछ दिलचस्प मिलता है तो वो फिर से टीवी में काम करना पसंद करेंगी.
एक्ट्रेस प्राची शाह फिटनेस को बनाए रखने का सबसे बेहतरीन जरिया डाइट और डांस को मानती हैं. उनका कहना है कि हर दिन डांस करना और बेहतरीन डाइट से आप अपने आप को फिट रख सकते हैं.
जानकारी के लिए बता दें, प्राची ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर, एबीसीडी 2, मुल्क और लक्ष्मी समेत लगभग 15 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. प्राची ने अभी तक अपना करियर एक्टिंग में जारी रखा है और जल्द ही ओटीटी पर भी आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -