Reel Life Couple Age Gap: टीवी के इन पॉपुलर कपल्स के बीच है इतना एज गैप, कोई 15 साल तो कोई 25 साल छोटा
प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा ने अक्षु और आदित्य की भूमिका निभाकर लोगों का दिल जीत लिया है. कुछ दर्शक तो ये रिश्ता क्या कहलाता है शो इनकी केमिस्ट्री की वजह से ही देखते हैं. प्रणाली से हर्षद 15 साल बड़े हैं. (Photo Credit- Pranali Rathod)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरीम शेख और सेहबान अजीम की केमिस्ट्री को तुझसे है राब्ता शो में काफी पसंद किया गया था. सेहबान से रीम 15 साल छोटी हैं. (Photo Credit- Reem Shaikh Instagram)
टीवी के पॉपुलर शो में से एक मोलकी में अमर उपाध्याय और प्रियल महाजन लीड रोल में नजर आए थे. प्रियल से अमर उम्र में 25 साल बड़े हैं. (Photo Credit- Priyal Mahajan Instagram)
सुंबुल तौकीर और फहमान खान की केमिस्ट्री को इमली में दर्शकों ने खूब पसंद किया गया था. बता दें सुंबुल से फहमान 11 साल बड़े हैं. (Photo Credit- Sumbul Touqeer Instagram)
उडारियां शो में करण वी ग्रोवर और प्रियंका चाहर चौधरी की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. बता दें प्रियंका 26 साल की हैं और करण 40 साल के हैं . (Photo Credit- उडारियां शो में करण वी ग्रोवर और प्रियंका चाहर चौधरी की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था. बता दें प्रियंका 26 साल की हैं और करण 40 साल के हैं . (Photo Credit- priyanka chahar choudhary Fan Page)
एरिका फर्नांडि और शहीर शेख की केमिस्ट्री को कुछ रंग प्यार के ऐसे में भी खूब पसंद किया गया. शहीर और एरिका की उम्र में 9 साल का फासला है. (Photo Credit- Shaheer Sheikh Instagram)
शक्ति अस्तित्व में रुबिना दिलैक और सीजेन खान कपल के तौर पर नजर आए थे. मालूम हो सीजेन और रुबिना की उम्र में 10 साल का अंतर है. (Photo Credit- Coloros Tv)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -