चार साल पहले प्रत्युषा बनर्जी ने किया था सुसाइड, मरने से पहले यूं बताया करती थी दिल का हाल
अभिनेत्री प्रत्युषा बनर्जी की आज चौथी डेथ एनिवर्सरी है. प्रत्युषा ने 2 अप्रैल 2016 को सुसाइड कर लिया था. (Photo Credit: Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रत्युषा के इस कदम से ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूर टीवी इंडस्ट्री को सदमा लगा था. (Photo Credit: Instagram)
प्रत्यूष ने सुसाइड करने से पहले सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे पोस्ट किए थे जो उनके दिल का हाल बयां करते हैं. (Photo Credit: Instagram)
प्रत्युषा के इन पोस्ट को पढ़ते के बाद हर कोई समझ सकता है कि उन दिनों को कैसा महसूस कर रही थी और क्या चाहती थीं. (Photo Credit: Instagram)
उनके इन पोस्ट को पढ़कर हर कोई इमोशनल हो जाता है. (Photo Credit: Instagram)
उनके इन पोस्ट से साफ है कि प्रत्युषा बनर्जी जहां अंदर ही अंदर टूटती जा रही थी वहीं वह खुद को जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए नाकाम कोशिश भी किया करती थीं. (Photo Credit: Instagram)
बता दें कि प्रत्युषा और राहुल राज एक दूसरे के बेहद करीब थे. (Photo Credit: Instagram)
प्रत्युषा ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी और माना जाता है कि अपने बॉयफ्रेंड से मिले धोखे के बाद ही उन्होंने ये कदम उठाया था. (Photo Credit: Instagram)
प्रत्युषा बनर्जी इशारों-इशारों में कुछ ऐसा कह जाती थी कि उस समय अगर किसी ने ध्यान दिया होता तो शायद आज वह हमारे बीच ही होती. (Photo Credit: Instagram)
प्रत्युषा के इस पोस्ट से साफ है कि उन्हें प्यार और अंटेशन की कितनी चाह थी. (Photo Credit: Instagram)
प्रत्युषा एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ अच्छी इंसान भी थी और यहीं बात उन्हें औरों से बेहद ही खास बनाती थीं. (Photo Credit: Instagram)
प्रत्युषा अपने रिश्तों में ईमानदारी चाहती थी लेकिन शायद उनके नसीब में ये सब नहीं था. (Photo Credit: Instagram)
प्रत्युषा की प्रोफाइल पर जाकर जब फैंस अब ये कोट्स पढ़ते है तो उन्हें एहसास होता है कि वह अपनी जिंदगी में कितनी अकेली थी. (Photo Credit: Instagram)
(Photo Credit: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -