प्रिंस नरूला ने अपनी नन्ही परी के साथ सेलिब्रेट किया 34वां बर्थडे, तस्वीरें शेयर कर नाम भी किया रिवील
प्रिंस नरूला ने 34वें बर्थडे की खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में वो अपनी लाडली बेटी को लाड लडाते नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों में प्रिंस ब्लैक लेदर शर्ट में डेशिंग लुक में नजर आए. वहीं उनकी बेटी लाइनिंग आउटफिट में दिखी.
प्रिंस ने इन तस्वीरों में बेटी का फेस तो फैंस को नहीं दिखाया. लेकिन उसके नाम का खुलासा कर दिया है.
दरअसल तस्वीरें शेयर करते हुए प्रिंस ने बेटी के लिए लंबा चौड़ा नोट लिखा. उन्होंने लिखा कि, दिल तू जान तू जद तक मैं जीना मेरे जीन दी वजह तू.
प्रिंस ने लिखा कि, ‘पापा आपको 30 मिनट के लिए रोडीज़ छोड़ के, 14 घंटे का रोड सफर 3 घंटे की फ्लाइट सब भूल गया आपको देख कर. पापा के जान हो आप.’
इस पोस्ट में प्रिंस ने बेटी के नाम का भी खुलासा किया. उन्होंने आगे लिखा, ‘एकलीन (Ekleen) को पापा से ज्यादा कोई प्यार नहीं करता है. पापा हमेशा आपको प्रोटेक्ट करेंगे और थैंक्यू मेरी जिंदगी मैं आने के लिए या मेरी जिंदगी मैं खुशियां देने के लिए..
प्रिंस नरूला की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. एक ने लिखा कि, आप इस दुनिया के बेस्ट पिता हैं.. दूसरे ने लिखा भगवान आपके परिवार को हमेशा खुश रखे...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -