एक्सप्लोरर
Puja Banerjee से Debina और Neha Kakkar तक इन सेलेब्स ने अपने ही पार्टनर से दोबारा रचाई शादी
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/c0b64b3b580b66e01e665be2b9f00e15_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पूजा बनर्जा, नेहा कक्कड़, चारू असोपा
1/6
![Puja Benarjee To Neha Kakkar: शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में हाल ही में टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने एक बार फिर अपने पति कुणाल वर्मा के साथ शादी की. यही नहीं तारक मेहता फेम एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने भी दस साल बाद एक बार फिर अपने ही पति से शादी रचाई है. हालांकि ऐसा करने वाले ये पहले कपल नहीं हैं. पिछले कुछ समय में कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने पार्टनर के साथ दो बार शादी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/77283f7e36f83718e0481a685f2ee5b2aa83b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Puja Benarjee To Neha Kakkar: शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में हाल ही में टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने एक बार फिर अपने पति कुणाल वर्मा के साथ शादी की. यही नहीं तारक मेहता फेम एक्ट्रेस प्रिया आहूजा ने भी दस साल बाद एक बार फिर अपने ही पति से शादी रचाई है. हालांकि ऐसा करने वाले ये पहले कपल नहीं हैं. पिछले कुछ समय में कई सेलेब्स ऐसे हैं जिन्होंने अपने पार्टनर के साथ दो बार शादी की है.
2/6
![टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पहले कोर्ट मैरिज कर चुके थे. दोनों एक बेटे कृशिव के माता-पिता भी हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी पूरे रीति-रिवाजों की वजह से नहीं हो पाई थी. इसलिए जैसे ही पाबंदियां हटी दोनों ने बंगाली तरीके से गोवा में डेस्टीनेशन वेडिंग की. मजेदार बात ये थी कि दोनों की शादी में उनका एक साल का बेटा भी मौजूद था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/7930f06ec124f2fa6661c327339d255809359.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पहले कोर्ट मैरिज कर चुके थे. दोनों एक बेटे कृशिव के माता-पिता भी हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनकी शादी पूरे रीति-रिवाजों की वजह से नहीं हो पाई थी. इसलिए जैसे ही पाबंदियां हटी दोनों ने बंगाली तरीके से गोवा में डेस्टीनेशन वेडिंग की. मजेदार बात ये थी कि दोनों की शादी में उनका एक साल का बेटा भी मौजूद था.
3/6
![पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता...' में रीता रिपोर्ट के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने भी अपने पति मालव राजदा के साथ दूसरी बार शादी की है. प्रिया ने दस साल बाद एक बार फिर शादी मालव के साथ शादी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/9a8ff45d890e750714a7fd5f4d1de3b351a17.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता...' में रीता रिपोर्ट के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने भी अपने पति मालव राजदा के साथ दूसरी बार शादी की है. प्रिया ने दस साल बाद एक बार फिर शादी मालव के साथ शादी की.
4/6
![पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने भी दो बार शादी की है. देबीना और गुरमीत साल 2006 में गुपचुप तरीके से शादी की थी, जिसके बाद दूसरी बार 2011 में दोनों ने एक बार पूरे परिवार के सामने रजिस्टर्ड शादी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/f8ffe45864f522cab9e3ecce4f8601dff0be5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने भी दो बार शादी की है. देबीना और गुरमीत साल 2006 में गुपचुप तरीके से शादी की थी, जिसके बाद दूसरी बार 2011 में दोनों ने एक बार पूरे परिवार के सामने रजिस्टर्ड शादी की.
5/6
![बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी पति रोहनप्रीत के साथ दो बार शादी के फेरे लिए हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/9180642b6ebcac4ef268ff1fb634a7b25d9af.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ने भी पति रोहनप्रीत के साथ दो बार शादी के फेरे लिए हैं. दोनों के बीच की बॉन्डिंग देखते ही बनती है.
6/6
![सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस चारू असोपा भी दो बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की और इसके बाद इस जोड़े ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/21/7a9a8302bda7a620475c5cf6b21bdef60d093.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और एक्ट्रेस चारू असोपा भी दो बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं. दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की और इसके बाद इस जोड़े ने गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी.
Published at : 21 Nov 2021 11:18 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)