एक्सप्लोरर
राहुल वैद्य-दिशा परमार ने खरीदी 2 करोड़ की लग्जरी कार, तस्वीरें शेयर कर बोले - ‘बेटी का आशीर्वाद है’
Rahul Vaidya Disha Parmar New Car: सिंगर राहुल वैद्य और उनकी वाइफ दिशा परमार ने हाल ही में एक चमचमाती लग्जरी कार खरीदी है. जिसकी तस्वीरें अब कपल ने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं.
![Rahul Vaidya Disha Parmar New Car: सिंगर राहुल वैद्य और उनकी वाइफ दिशा परमार ने हाल ही में एक चमचमाती लग्जरी कार खरीदी है. जिसकी तस्वीरें अब कपल ने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/4f577d8fdd0cc379cee288c1e09711831722694856014276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल वैद्य इन दिनों टीवी शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं. जिसको में वो अली गोनी संग हर हफ्ते अलग-अलग खान की डिश बनाते दिखाई देते हैं. लेकिन इस वक्त वो इस शो की वजह से नहीं बल्कि अपनी 2 करोड़ की कीमत वाली स्वैंकी कार की वजह से चर्चा में हैं. जिसके वो हाल ही में मालिक बने हैं. इस गाड़ी की फोटोज एक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
1/7
![राहुल वैद्य और दिशा परमार टीवी में फैंस का फेवरेट कपल है. जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता है. हाल ही में दोनों ने अपनी नई रेंज रोवर की झलक फैंस को दिखाई है. जिसकी कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/24eb388694d2ce49088b765ad63713a3add93.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल वैद्य और दिशा परमार टीवी में फैंस का फेवरेट कपल है. जो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता है. हाल ही में दोनों ने अपनी नई रेंज रोवर की झलक फैंस को दिखाई है. जिसकी कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है.
2/7
![राहुल ने अपनी नई चमचमाती ब्लैक कलर की इस लग्जरी कार की कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में सिंगर कार की चाबी लेते नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/9e9f9e693b2487666c868a833ad8ea1a966de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल ने अपनी नई चमचमाती ब्लैक कलर की इस लग्जरी कार की कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. तस्वीरों में सिंगर कार की चाबी लेते नजर आ रहे हैं.
3/7
![वहीं एक फोटो में राहुल अपनी इस ड्रीम कार के साथ स्वैगी पोज देते हुए दिखाई दिए. एक्टरर ने ब्लैक पेंट के साथ व्हाइट टीशर्ट और उसपर डेनिम शर्ट कैरी की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/edeb85c99aef478d6c89db52e8dea78bcb2d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक फोटो में राहुल अपनी इस ड्रीम कार के साथ स्वैगी पोज देते हुए दिखाई दिए. एक्टरर ने ब्लैक पेंट के साथ व्हाइट टीशर्ट और उसपर डेनिम शर्ट कैरी की है.
4/7
![इन तस्वीरों में से एक में राहुल अपनी खूबसूरत वाइफ और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ कार के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/9335ef0b85407af2ce5bfa2505acf05afa95d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन तस्वीरों में से एक में राहुल अपनी खूबसूरत वाइफ और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार के साथ कार के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं.
5/7
![राहुल ने कार की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि, ‘नई कार.. सभी शक्तिशाली लोगों, माता-पिता के आशीर्वाद और बेटी द्वारा लाई गई किस्मत को धन्यवाद’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/b7c5637409d0a157655adb8e8c3fbfa1058b4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल ने कार की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि, ‘नई कार.. सभी शक्तिशाली लोगों, माता-पिता के आशीर्वाद और बेटी द्वारा लाई गई किस्मत को धन्यवाद’
6/7
![बता दें कि राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार पिछले साल 20 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/f937e8de70dcc43eafbb2a19d6c0fe5ecfb44.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि राहुल वैद्य और उनकी पत्नी दिशा परमार पिछले साल 20 सितंबर को एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने थे.
7/7
![अपनी बेटी का नाम इस कपल ने नव्या रखा है. जिसकी फोटोज दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/1e4f7dcfa1b2c3e52a6562f6097cfce10971f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अपनी बेटी का नाम इस कपल ने नव्या रखा है. जिसकी फोटोज दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
Published at : 03 Aug 2024 07:52 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)