TMKOC: टप्पू से पहले 'तारक मेहता...' शो से हो चुकी है इन स्टार्स की छुट्टी, यहां है पूरी लिस्ट
TMKOC: सुपरहिट टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो काफी चर्चा में है. शो में नये नट्टू काका की एंट्री हो रही है तो दूसरी ओर टप्पू यानि राज अनादकट के शो छोड़ने की खबरें हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी स्टार ने अचानक शो छोड़ा हो. इससे पहले भी बहुत से स्टार्स तारक मेहता शो से विदा ले चुके हैं. सब टीवी के इस हिट शो से बाहर जाने सितारों ने अजीब-अजीब बहाने भी दिये. कोई पढ़ाई पूरी करने तो कोई पिता की सेवा करने शो छोड़ गया. आइए जानते हैं आखिर कौन किस वजह से शो से बाहर निकला.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराज अनादकट (Raj Anadkat) के हाल में शो छोड़ने की खबरें हैं. उन्होंने भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कह दिया है। स्वास्थ्य कारणों की वजह से राज को काफी दिनों से सेट पर नहीं देखा गया है. टप्पू के रोल में अब टीवी पर कोई नया कलाकार दिख सकता है.
दिशा वकानी (Disha Vakani) दयाबेन के रोल से घर-घर में फेमस हुई थीं. उन्होंने शादी के बाद बेटी के जन्म के टाइम पर शो छोड़ दिया था. दयाबेन की फैन-फॉलोइंग देख उनके वापसी का इंतजार था लेकिन वह नहीं लौटीं. बहरहाल शो में नयी दयाबेन की एंट्री की जाएगी.
मोनिका भदौरिया (Monika Bhadoriya) को आपने शो में 'बावरी' के किरदार में देखा होगा. भदौरिया ने छह साल तक शो में काम अचानक शो बीच में ही छोड़ दिया. साथ ही शो में उनके रोल को ज्यादा अहमियत न मिलने की भी शिकायत की.
भव्य गांधी (Bhavya Gandhi) ने टप्पू के कैरेक्टर में शो में काफी लंबे समय तक काम किया था. एकदिन अचानक भव्य ने शो छोड़ने की घोषणा कर दी. वह टप्पू के रोल में आज भी दर्शकों की पहली पसंद बने हुए हैं.
निधी भानुशाली (Nidhi Bhanushali) शो में सोनू का किरदार निभा रही थीं. लेकिन वह रातो-रात अचानक शो से गायब हो गईं. निधि इन दिनों ट्रैवलिंग कर रही हैं. निधि ने शो छोड़ने की वजह अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने को बताया था.
'तारक मेहता...' के कलाकारों की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इसमें सबसे पसंदीदा कलाकार तारक का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) रहे हैं. इन्होंने बीते कुछ दिनों पहले ही शो अलविदा कहा दिया. हालांकि वह रिएलिटी शो 'वाह भाई वाह' में काम कर रहे हैं.
झील मेहता (Jheel Mehta) ने भी शो में सोनू का करैक्टर प्ले लिया किया था. उन्हें भी इस रोल में दर्शकों ने स्वीकारा था. हालांकि पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए झील ने भी अचानक शो को अलविदा कह दिया था.
गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) शो में मिस्टर सोढ़ी के रोल से फेमस हुए गुरुचरण सिंह ने भी अचानक शो छोड़कर घर वापसी की. उन्होंने अपने पिता की देखभाल करने के लिए शो छोड़ने का कारण बताया. खबरें रहीं कि वह शो में वापसी करेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ.
नेहा मेहता (Neha Mehta) ने शो में तारक की पत्नी अंजलि भाभी का रोल प्ले किया था, उन्होंने भी टीवी के इस सुपरहिट शो को रातों-रात बीच में छोड़ दिया. हालांकि उनके शो छड़ने की वजह कभी सामने नहीं आई. मीडिया में खबरें रहीं कि उनके और मेकर्स के बीच मतभेद होने के कारण वह शो से बाहर हो गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -