प्राइवेट तस्वीरें शेयर करने पर पति राजीव सेन से खूब लड़ी थीं सुष्मिता सेन की भाभी, तस्वीरों ने काटा था बवाल
तलाक की खबरों और एक दूसरे को पब्लिकली भला बुरा सुनाने के बाद हाल ही में राजीव और चारू एक दूसरे के साथ रिलेटिव की शादी में रोमांटिक डांस करते दिखाई दिए थे. ऐसे में फैंस भी पूछते है कि आखिर ये कैसा रिश्ता है?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजी और चारू की 'वाइन डेट' के दौरान दौरान की कुछ निजी तस्वीरें उन्होंने खुद की शेयर की थी. इन तस्वीरों में जमकर बवाल काट दिया था. हालांकि जल्द ही उन्होंने इन तस्वीरों को डिलीट भी कर दिया था.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दोनों अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्वारंटाइन पल को बेहतरीन बताया. इन तस्वीरों को लेकर उन्हें ट्रोल
ट्रोल होने के बाद चारू ने कहा, 'मुझे ये समझ नहीं आता... जियो और जीने दो यार. इस समय लोग बहुत ज्यादा निगेटिव हो गए हैं. आप इससे बचने के लिए सिर्फ इतना कर सकते हैं कि इन सबसे आगे बढ़ें.'
हालांकि चारू ने इसके बाद तस्वीरें डिलीट कर दी. और उन्होंने अब खुलासा किया कि इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए उन्होंने पति राजीव सेन से थोड़ी लड़ाई भी की.
चारू ने कहा कि उन्होंने राजीव से इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने से मना किया था.
एक इंटरव्यू में चारू ने कहा,'हम कोई भी तस्वीर शेयर करने से पहले चर्चा नहीं करते हैं. जैसा हम महसूस करते हैं, वैसा शेयर करते हैं. बाद में हमें महसूस हुआ, हम तो ट्रोल हो गए.'
इसके बाद उन्होंने कहा, 'तब मैंने राजीव से कहा, मैंने मना किया था इसके बावजूद तुमने ये तस्वीर शेयर की. देखो अब हम ट्रोल हो रहे हैं. हमने थोड़ी-सी लड़ाई की.'
चारू ने फिर कहा,'ये कोई प्वाइंट नहीं है इस पर प्रतिक्रिया करने की. अज्ञानता परम सुख है. हम सिर्फ प्रतिक्रिया देने से बचते हैं.' चारू असोपा 'मेरे अंगने में' और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी सीरियल्स के लिए काफी मशहूर हैं. शादी के बाद से ही चारू और राजीव अपने बनते बिगड़ते रिशतों को लेकर छाए रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -