Charu Asopa के बेवफाई के आरोपों को Rajeev Sen ने बताया बचकाना, अपने रिश्ते को लेकर किए ये बड़े खुलासे
दरअसल इन दिनों चारू असोपा और राजीव सेन के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों का सबब बना हुआ है. इन दोनों का शादीशुदा जीवन ना सिर्फ मुश्किलों में घिरा हुआ है बल्कि दोनों का रिश्ता सोशल मीडिया पर सबके लिए एक खुली किताब की तरह हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ दिनों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद राजीव और चारू ने साल 2019 में शादी की थी. शुरुआत में सबकुछ ठीक रहा लेकिन अब दोनों ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.
कुछ वक्त पहले चारू असोपा ने राजीव सेन पर धोखा देने और बेवफाई के आरोप लगाए थे. वहीं इसे लेकर अब राजीव ने एक वीडियो पोस्ट करने अपनी सफाई पेश की है.
राजीव ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया और अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर खुलकर बात की. राजीव ने कहा कि चारू के आरोपों से उन्हें काफी दुख पहुंचा है लेकिन वो उनपर लीगल एक्शन नहीं लेंगे.
राजीव ने चारू के आरोपों को बचकाना कहा और बोले की वो इस वक्त काफी कुछ बातें कह रही हैं लेकिन बाद में वो इसे लेकर पछताएंगी. साथ ही राजीव ने कहा कि मेरे घर के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं, आखिरकार ये चारू और जियाना का ही तो घर है.
राजीव सेन ने कहा कि उन्हें चारू की पहली शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. जब उन्हें इसका पता लगा तो वो शॉक हो गए थे. इसके अलावा उन्होंने लॉकडाउन के दौरान चारू को अकेला छोड़ने के आरोपों पर बात करते हुए सफाई दी कि इस दौरान वो दूसरे घर में थे और ट्रांसपोर्ट के सभी साधन बंद पड़े थे.
वहीं इसके अलावा राजीव ने एक इंटरव्यू के दौरान चारू और एक्टर करन मेहरा के अफेयर को लेकर भी काफी कुछ कहा था. उन्होंने कहा था कि दोनों का अफेयर है और उन्होंने साथ में कई रोमेंटिक वीडियोज भी बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -