Rajshree Thakur To Mohena Kumari: हीरोइनों ने जिन्होंने शादी या घर-परिवार के लिए छोड़ दी एक्टिंग, गृहस्थी में उलझकर दिखने लगी हैं ऐसी
Rajshree Thakur To Mohena Kumari: टीवी इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपने काम और मेहनत के दम पर यहां पहचान बनाई. लोगों का दिल जीता और फिर इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. 'सात फेरे' सीरियल में 'सलोनी' फेम एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर (Rajshree Thakur) से लेकर मोहिना कुमारी (Mohena Kumari) तक इस लिस्ट में ऐसे कई नाम हैं, जो एक्टिंग छोड़ चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीवी एक्ट्रेस मिहिका वर्मा 'ये हैं मोहब्बते' सीरियल में दिखाई दीं थी. लेकिन शादी के बाद अब वो अपने घर और बच्चों को संभाल रही हैं.
एक्ट्रेस अंकिता भार्गव टीवी के कई बड़े शो में दिख चुकी हैं. इनमें 'कसौटी जिंदगी की' जैसा सीरियल भी शामिल हैं लेकिन 2015 में अभिनेता करण पटेल से शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में 'कीर्ति' का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस मोहिना कुमारी भी एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं. मोहिना अब अपने घर और परिवार को संभाल रही हैं.
एक्ट्रेस पूनम नरुला कई सालों तक एकता कपूर के साथ बतौर प्रोड्यूसर काम करती थी लेकिन अब उन्होंने भी इस इंडस्ट्री को छोड़ दिया है. वो अब वेडिंग प्लानर का काम संभालती हैं.
'इश्क द कलमा' सीरियल में 'रज्जो' की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस नेहा बग्गा भी एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं. खबरों की मानें तो अब वो टिक-टॉक और लिप सिंकिंग वीडियो से खूब पैसा कमाती हैं.
'सात फेरे' सीरियल में 'सलोनी' का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर भी एक्टिंग को बॉय-बॉय कह चुकी हैं. राजश्री भी आजकल अपने परिवार की देखभाल कर रही हैं.
एक्ट्रेस श्वेता साल्वे भी कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुकी हैं. टीवी इंडस्ट्री का वो जाना-माना नाम थी, लेकिन अब उन्होंने भी टीवी इंडस्ट्री में काम करना बंद कर दिया है.
सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में राशि बहू का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रिचा हसबनीज भी एक्टिंग को अलविदा कह चुकी हैं. 2015 में उन्होंने राहुल जगदाले के साथ शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -