Raju Srivastav Love Story: कॉमेडी की तरह राजू श्रीवास्तव की लव स्टोरी भी थी एक नंबर, 12 साल बाद मिलीं शिखा
राजू श्रीवास्तव शादी से पहले अपनी वाइफ शिखा श्रीवास्तव के प्यार में लगभग 12 साल तक पागल रहे. इस दौरान उन्हें इंप्रेस करने के लिए वो सब कुछ किया, जो प्यार में पागल एक प्रेमी करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिखा, राजू के दूर की एक रिश्तेदार थीं. पहली नजर में ही राजू को उनसे प्यार हो गया था, मगर उन्हें पाने में राजू को सालों लग गए. राजू का प्यार सच्चा था. तभी तो इतना इंतजार किया और सफल भी रहे.
शिखा को पहली बार राजू ने अपने भाई की बारात में फतेहपुर में देखा था और देखते ही मन ही मन उन्होंने शिखा के साथ शादी करने का भी निर्णय कर लिया था.
राजू ने एक बार बताया था कि उन्होंने मालूम किया तो पता चला कि शिखा उनकी भाभी की कजिन सिस्टर हैं और इटावा की रहने वाली हैं. इसके बाद वह शिखा के भाइयों से नजदीकियां बढ़ाने लगे और अक्सर इटावा के चक्कर लगाने लगे.
साल 1982 में राजू ने अपना करियर संवारने के लिए मुंबई का रुख किया, मगर उनका दिल इटावा में ही बसा रहता था. वो अक्सर वहां चिट्ठियां भेजा करते थे, लेकिन कभी खुलकर अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं हुई.
मुंबई में रहते हुए राजू को डर सताता रहता था कि कहीं शिखा की शादी तो तय नहीं हुई. हालांकि उन्हें यकीन था कि शिखा भी उन्हें पसंद करती थीं. इसलिए वह घर आने वाले रिश्तों को ठुकरा दिया करती थीं.
फाइनली जब कड़ी मेहनत के बाद राजू अपना करियर संवारने में सफल रहे तो हिम्मत जुटाकर शिखा के घर अपने परिवार वालों को भेजा. फिर उनके भाई मुंबई आए और शादी तय हो गई. इस तरह 12 साल बाद उनका प्यार मुकम्मल हुआ.
राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे, मगर हमारी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे. उनकी शख्सियत जैसे ही उनकी प्रेम कहानी भी अलबेली थी. वह अपने पीछे अपनी पत्नी शिखा और दो बच्चों को छोड़ गए. भगवान इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत दें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -