एक्सप्लोरर
Celebs Relationship after Divorce: तलाक या ब्रेकअप के बाद भी इन एक्टर्स के रिश्ते में नहीं पड़ी दरार, कई साल बाद भी दिखते हैं साथ
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/c49dd16b9f6fde976c2739b5ac75cb29_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रघु राम, सुगंधा गर्ग, संजीव सेठ, लता सभरवाल
1/5
![राकेश बापट टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं. वह कई फिल्मों में भी नजर आए हैं. राकेश बापट ने एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से शादी की थी. शादी के करीब 9 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद भी दोनों एक्टर्स के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखती है. दोनों डिवोर्स के बाद साथ भी नजर आए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/9f5e7e8402b033f69ccdb1719243b8b695463.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राकेश बापट टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं. वह कई फिल्मों में भी नजर आए हैं. राकेश बापट ने एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा से शादी की थी. शादी के करीब 9 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद भी दोनों एक्टर्स के बीच अच्छी बॉन्डिंग दिखती है. दोनों डिवोर्स के बाद साथ भी नजर आए हैं.
2/5
![एक्टर रघुराम ने एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग से शादी की थी. दोनों की शादी साल 2006 से 2018 तक चली. 12 साल की शादी खत्म होने के बाद भी रघु और सुगंधा अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिये बर्थडे विश भी करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/1f1a9b446042b9df275c0a7e4aff3bd255c29.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर रघुराम ने एक्ट्रेस सुगंधा गर्ग से शादी की थी. दोनों की शादी साल 2006 से 2018 तक चली. 12 साल की शादी खत्म होने के बाद भी रघु और सुगंधा अच्छे दोस्त हैं. दोनों एक दूसरे को सोशल मीडिया के जरिये बर्थडे विश भी करते हैं.
3/5
![संजीव सेठ और रेशम टिपनिस ने शादी की थी. दोनों 11 साल तक पति पत्नी रहे. 2004 में तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं. संजीव सेठ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने रेशम से पूछकर ही दूसरी शादी रचाई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/3770f11442ace016f0645fa5f5db655c3c708.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजीव सेठ और रेशम टिपनिस ने शादी की थी. दोनों 11 साल तक पति पत्नी रहे. 2004 में तलाक के बाद भी दोनों अच्छे दोस्त हैं. संजीव सेठ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने रेशम से पूछकर ही दूसरी शादी रचाई थी.
4/5
![गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री का अफेयर टीवी इंडस्ट्री में काफी चर्चित था. दोनों ने सालों तक एक दूसरे को डेट किया. हालांकि कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच रिश्ते मधुर बने हुए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/51cac2493e0b63cdc43d2a93c8cd09bc22d42.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गौरव चोपड़ा और नारायणी शास्त्री का अफेयर टीवी इंडस्ट्री में काफी चर्चित था. दोनों ने सालों तक एक दूसरे को डेट किया. हालांकि कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद भी दोनों के बीच रिश्ते मधुर बने हुए हैं.
5/5
![पवित्र रिश्ता फेम रित्विक धनजानी और एक्ट्रेस आशा नेगी रिलेशनशिप में थे. दोनों ने करीब 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया. साल 2020 में ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने किसी तरह का आपसी मनमुटाव नहीं रखा है. दोनों एक दूसरे की पोस्ट्स पर कमेंट्स करते रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/05/c8c42beef9ac4cf0cf4ed2e4b871f5239f62b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पवित्र रिश्ता फेम रित्विक धनजानी और एक्ट्रेस आशा नेगी रिलेशनशिप में थे. दोनों ने करीब 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया. साल 2020 में ब्रेकअप के बाद भी दोनों ने किसी तरह का आपसी मनमुटाव नहीं रखा है. दोनों एक दूसरे की पोस्ट्स पर कमेंट्स करते रहते हैं.
Published at : 05 Jan 2022 06:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)