Rakhi Sawant Mother: राखी सावंत की मां के श्राद्ध की फोटोज आईं सामने, भाई ने मुंडवाए बाल तो राखी रोक नहीं पाईं आंसू; भावुक कर देंगी तस्वीरें
राखी सावंत की मां का हाल ही में देहांत हुआ और अब देहांत के 11वें दिन राखी और उनके भाई राकेश ने मां का श्राद्ध किया है, जिसकी फोटोज सोशल मीडया पर सामने आई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस राखी सावंत की मां जया लंबे समय से बीमार थीं और उनका ब्रेन ट्यूमर का इलाज चल रहा था. राखी अपनी मां के बेहद करीब थीं. अब उनके निधन से राखी एकदम टूट गई हैं.
राखी सावंत और उनके भाई राकेश सावंत मां का श्राद्ध करने पहुंचे हैं. दोनों इन फोटोज में काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं.
राखी के भाई राकेश ने मां श्राद्ध के मौके पर अपने बाल मुंडवाए और राखी भी काफी इमोशनल नजर आईं.
इन दिनों राखी सावंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं, उन्होंने अपने पति आदिल पर कई तरह के इल्जाम लगाकर जेल भिजवा दिया है. मां की मौत के बाद से ही राखी काफी परेशान हैं.
राखी सावंत की मां पिछले 3 सालों से कैंसर से जूझ रही थीं. लंबे समय से इसका इलाज भी चल रहा था. हालांकि, वक्त के साथ-साथ उनकी बीमारी बिगड़ती रही. कैंसरी किडनी और फेफड़ों तक फेल गया था.
राखी का कहना था कि जनवरी में उनकी मां को ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था, जिसके बाद वह किसी को पहचान भी नहीं पा रही थीं. बता दें कि, सलमान खान से लेकर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) तक ने राखी सावंत की मां के इलाज में मदद की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -