Extra Marital Affair: राखी सावंत से लेकर चारु असोपा तक, इन एक्ट्रेसेस को प्यार में मिला धोखा, पतियों पर लगाए आरोप
‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) फेम राखी सावंत इन दिनों पति आदिल खान पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाकर चर्चा में हैं. हालांकि, राखी इकलौती नहीं हैं, जिन्होंने अपने पतियों पर एक्स्ट्रा मैरिटल का आरोप लगाया है. इससे पहले भी कई एक्ट्रेसेस ने पतियों पर एक्स्ट्रा मैरिटल का आरोप लगाया. देखिए लिस्ट.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRakhi Sawant On Adil Khan Durrani: हाल ही में, एक्ट्रेस राखी सावंत ने पति आदिल खान दुर्रानी पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. राखी का कहना था कि आदिल का निवेदिता चंदेल के साथ अफेयर चल रहा है. इस वक्त आदिल जेल में हैं.
Nisha Rawal On Karan Mehra: टीवी एक्ट्रेस निशा रावल ने साल 2021 में पति करण मेहरा के खिलाफ पुलिस केस किया और उन पर मारपीट का आरोप लगाया था. बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निशा ने करण पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया और कहा कि उनका को-स्टार के साथ अफेयर चल रहा है.
Charu Asopa On Rajeev Sen: एक्ट्रेस चारु असोपा पति राजीव सेन से अलग हो गई हैं. चारु ने राजीव पर कई आरोप लगाए. उनका ये भी आरोप था कि राजीव का दिल्ली में किसी से अफेयर चल रहा है. एक्ट्रेस का कहना था कि जब भी राजीव का चारु से लड़ाई होती है, वह अचानक गायब हो जाते हैं या फिर दिल्ली चले जाते हैं.
Rashami Desai On Nandish Singh Sandhu: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने भी पति नंदीश सिंह संधू पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था. उनकी शादी 4 साल बाद ही खत्म हो गई थी.
Shraddha Nigam-Karan Singh Grover: टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने तीन शादियां की हैं. उनकी पहली शादी टूटने की वजह करण का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बताया जाता है.
Barkha Bisht and Indraneil Sengupta: बरखा बिष्ट और इंद्रनील सेनगुप्ता अलग-अलग अपनी जिंदगी बिता रहे हैं. उनकी शादी में खट-पट चल रही है. कहा जाता है कि इंद्रनील की बंगाली एक्ट्रेस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से बरखा ने उनसे अलग होने का फैसला किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -