एक्सप्लोरर
Rakhi Sawant से लेकर Shilpa Shinde तक, बिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट ने किया है जमकर हंगामा
Bigg Boss Contestants: रियलिटी शो बिग बॉस अपने 17वें सीजन के साथ फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हर साल कई सेलेब्स इस शो में ऐसे आते हैं जो अपने विवाद और ड्रामा के लिए जाने जाते हैं.
![Bigg Boss Contestants: रियलिटी शो बिग बॉस अपने 17वें सीजन के साथ फैंस का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हर साल कई सेलेब्स इस शो में ऐसे आते हैं जो अपने विवाद और ड्रामा के लिए जाने जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/04d58da95dbe61157413573902629d481696335954269618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस के घर में इन कंटेस्टेंट ने किया है जमकर हंगामा
1/8
![भाभी जी घर पर हैं में अपने किरदार से फैंस का मनोरंजन करने के बाद एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया. उन्होंने तब दावा किया था कि शो के निर्माताओं ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जिसके कारण उन्होंने शो छोड़ दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/f87f2ff6e1ed3ccc6a580c3fc9efbe177d148.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भाभी जी घर पर हैं में अपने किरदार से फैंस का मनोरंजन करने के बाद एक्ट्रेस ने शो छोड़ दिया. उन्होंने तब दावा किया था कि शो के निर्माताओं ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जिसके कारण उन्होंने शो छोड़ दिया.
2/8
![इसके बाद में शिल्पा बिग बॉस 11 में दिखाई दीं और रियलिटी शो जीता. पूरे शो के दौरान एक्ट्रेस की हिना खान और विकास गुप्ता के साथ काफी लड़ाई हुई. जिस वजह से शो में उनको लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/93ee98fd27d6a6cf094fff48a84bf0c02ae6a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके बाद में शिल्पा बिग बॉस 11 में दिखाई दीं और रियलिटी शो जीता. पूरे शो के दौरान एक्ट्रेस की हिना खान और विकास गुप्ता के साथ काफी लड़ाई हुई. जिस वजह से शो में उनको लेकर काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई.
3/8
![पिछले कुछ सालों में राखी सावंत बिग बॉस के कई सीजन में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी एंटरटेनिंग और कॉन्ट्रोवर्शियल पर्सनैलिटी के चलते लगातार बिग बॉस में नजर आती हैं. बिग बॉस के घर में राखी हमेशा विवादों से घिरी रही हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अपने अलग हो चुके पति आदिल खान के साथ विवादों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/0c8612205281fa7924b1200f38392b7bd96bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले कुछ सालों में राखी सावंत बिग बॉस के कई सीजन में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस अपनी एंटरटेनिंग और कॉन्ट्रोवर्शियल पर्सनैलिटी के चलते लगातार बिग बॉस में नजर आती हैं. बिग बॉस के घर में राखी हमेशा विवादों से घिरी रही हैं. एक्ट्रेस फिलहाल अपने अलग हो चुके पति आदिल खान के साथ विवादों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.
4/8
![स्वामी ओम बिग बॉस 10 में थे और अब तक के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में से एक थे. उन्होंने शो में ऐसे-ऐसे कमेंट्स किए कि वह खुद विवादों में घिर गए. बिग बॉस 10 में स्वामी ओम बानी जे और रोहन मेहरा पर अपना पेशाब फेंक दिया था .उनकी यह हरकत नागवार गुजरी और आखिरकार उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/9ea082978501193e02370d63865f9698bb65e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्वामी ओम बिग बॉस 10 में थे और अब तक के सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में से एक थे. उन्होंने शो में ऐसे-ऐसे कमेंट्स किए कि वह खुद विवादों में घिर गए. बिग बॉस 10 में स्वामी ओम बानी जे और रोहन मेहरा पर अपना पेशाब फेंक दिया था .उनकी यह हरकत नागवार गुजरी और आखिरकार उन्हें शो छोड़ने के लिए कहा गया.
5/8
![राहुल बिग बॉस के सबसे एंटरटेन लेकिन कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं. पायल रोहतगी और मोनिका बेदी के साथ उनके रोमांस ने फैंस को शो से बांधे रखा. राहुल ने बीबी हाउस में अपने कामों की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया और इसलिए बाद में उन्हें शो से हटा दिया गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/77b1299150f3acd356491cd47c42d5c0fa53e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राहुल बिग बॉस के सबसे एंटरटेन लेकिन कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट में से एक रहे हैं. पायल रोहतगी और मोनिका बेदी के साथ उनके रोमांस ने फैंस को शो से बांधे रखा. राहुल ने बीबी हाउस में अपने कामों की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया और इसलिए बाद में उन्हें शो से हटा दिया गया.
6/8
![बिग बॉस सीजन 4 में नजर आईं डॉली बिंद्रा की घर में लगभग सभी से लड़ाई हो गई थी. रियलिटी शो में उन्हें डॉली बम के नाम से जाना जाता था. उनका 'बाप पे मत जाना' डायलॉग एक ट्रेडमार्क बन गया और एक्ट्रेस आज भी इसके लिए जानी जाती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/2409887599b461056d75a399de496638dec7e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस सीजन 4 में नजर आईं डॉली बिंद्रा की घर में लगभग सभी से लड़ाई हो गई थी. रियलिटी शो में उन्हें डॉली बम के नाम से जाना जाता था. उनका 'बाप पे मत जाना' डायलॉग एक ट्रेडमार्क बन गया और एक्ट्रेस आज भी इसके लिए जानी जाती हैं.
7/8
![अभिनेता और स्टाइलिस्ट इमाम सिद्दीकी को आशका गोराडिया के साथ लड़ाई के बाद बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया था. इमाम ने स्किन कलर का बॉडी सूट भी पहना था, जिसे कुछ देर बाद उन्होंने उतारना शुरू कर दिया. इससे घर में सभी लोग बहुत असहज हो गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/6d4dbd01a84d8eafd12b9ac768eb9bf8ed740.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अभिनेता और स्टाइलिस्ट इमाम सिद्दीकी को आशका गोराडिया के साथ लड़ाई के बाद बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया था. इमाम ने स्किन कलर का बॉडी सूट भी पहना था, जिसे कुछ देर बाद उन्होंने उतारना शुरू कर दिया. इससे घर में सभी लोग बहुत असहज हो गए.
8/8
![राजा चौधरी बिग बॉस के सबसे विवादित नामों में से एक है. रियलिटी शो स्टार तब सुर्खियों में आए जब डॉली बिंद्रा ने उनके खिलाफ 'यौन उत्पीड़न' का मामला दर्ज कराया. इसी तरह वह कई कॉन्ट्रोवर्शियल चीजों में शामिल रहे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/03/85eef668b55c4b29c03ddf6bc9f597837048b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राजा चौधरी बिग बॉस के सबसे विवादित नामों में से एक है. रियलिटी शो स्टार तब सुर्खियों में आए जब डॉली बिंद्रा ने उनके खिलाफ 'यौन उत्पीड़न' का मामला दर्ज कराया. इसी तरह वह कई कॉन्ट्रोवर्शियल चीजों में शामिल रहे.
Published at : 03 Oct 2023 06:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)