Barun Sobti Shooting Struggle: रक्षक के लिए बरुण सोबती को -3 डिग्री में करना पड़ा शूट, स्ट्रगल याद कर बोले एक्टर- मैं मर रहा था
बरुण और सुरभि शो के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में बरुण ने शो की शूटिंग के दौरान के दिनों को याद किया और बताया कि उन्हें शूट करते वक्त कौनसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजब बरुण और सुरभि से पूछा गया कि सेट पर कौन लेट आता था तो बरुण बोले कि अगर उन्हें एक्सप्लेन करना पड़ा तो वो रो पड़ेंगे.
इस पर सुरभि ने पूछा क्यों रो पड़ोगे? तो बरुण ने कहा- ये बहुत मुश्किल शूट था. फिजिकली डिमांडिंग था, और उस ऊंचाई पर एक्शन शूट करना. हमारी लोकेशन हमेशा 2 से ढाई घंटे दूर होती थी. हमें सुबह 4.30 और 5 बजे ड्राइव के साथ शुरू करना पड़ता था. इसीलिए लेट होने का कोई ऑप्शन नहीं होता था. और टेंपरेचर था -7.
इस पर सुरभि ने कहा कि वो उस शेड्यूल में नहीं थी तो उन्हें इसके बारे में नहीं पता. फिर बरुण ने एक सीन को याद करते हुए बताया कि उस वक्त -3 डिग्री टेंपरेचर था. बहुत ठंड हवा चल रही थी और मैं मर रहा था.
बरुण की बात करें तो वो टीवी के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्हें शो इस प्यार को क्या नाम दूं? में नजर आए थे. शो में वो अरनब सिंह रायजादा के रोल में थे. फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया.
इसके अलावा बरुण को वेब शो असुर में भी देखा गया. असुर के दो सीजन आ चुके हैं और दोनों ही सीजन हिट साबित हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -