140 किलो वजन फिर भी टीवी का हाईएस्ट पेड एक्टर...टैलेंट के दम पर बनाया नाम, पहचाना?
एक्टर टीवी की दुनिया के चहेते स्टार हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक शोज दिए हैं. राम कपूर के लिए बढ़ा वजन कभी भी काम में दिक्कत नहीं बना था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब एक्टर ने इस बारे में बात भी की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा- 'मैं चैलेंज करता हूं कि कोई इसे गलत साबित करें. इस देश में मैं इकलौता एक्टर हूं जो इतने ज्यादा वजन के बावजूद इतना पॉपुलर हुआ और टीवी का टॉप एक्टर बना.'
आगे उन्होंने कहा, 'कोई भी मुझसे बढ़ा नहीं हुआ. 140 किलो का वजन और टीवी का हाईएस्ट पेड़ एक्टर होना क्या कभी किसी ने ये बीट किया है.'
बता दें कि राम कपूर अब अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने हाल ही में 42 किलो वजन कम किया है. राम ने इसे लेकर कहा कि पहले 20 कदम चले पर भी सांसे फूलती थीं और अब 25 साल की उम्र का फील कर रहा हूं.
बता दें कि राम कपूर को अपने टैलेंट के दम पर पहचान मिली. उन्हें स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता है. राम को शो घर एक मंदिर, कभी आए न जुदाई, रिश्ते, धड़कन, कसम से जैसे शोज से पहचान मिली.
उनका शो बड़े अच्छे लगते हैं काफी चर्चा में रहा था. इस शो में वो साक्षी मलिक के अपोजिट रोल में थे. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब सराहा.
अब राम फिल्में और वेब शोज कर रहे हैं. पिछली बार उन्हें मसाबा मसाबा, जुबली और खलबली रिकॉर्ड में देखा गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -