एक्सप्लोरर
टीवी के राम-सीता ने पुरानी तस्वीरें शेयर कर रामलला प्राण प्रतिष्ठा की फैंस को दी बधाई, गुरमीत-देबिना ने लिखा- 'सचमुच हम धन्य हैं...'
आज 22 जनवरी का दिनको अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है. इस वक्त पूरा देश राममय हो गया है. इस खास अवसर पर टीवी के राम सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना ने फैंस को ढेर सारी बधाइयां दी हैं.
![आज 22 जनवरी का दिनको अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन हो गया है. इस वक्त पूरा देश राममय हो गया है. इस खास अवसर पर टीवी के राम सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना ने फैंस को ढेर सारी बधाइयां दी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/e789f85dabe0a7be1e21d8c40df1edfb1705913930802851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरमीत-देबीना ने अयोध्या की पुरानी तस्वीरें की शेयर
1/5
![गुरमीत चौधरी और देबिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अयोध्या के किसा घाट की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों नाव पर सवार, हाथ में राम मंदिर का झंडा लहराते हुए नजर आ रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/b7c2d5b0b6b8d3f8cc1be92642a3a6139bc97.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गुरमीत चौधरी और देबिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अयोध्या के किसा घाट की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में दोनों नाव पर सवार, हाथ में राम मंदिर का झंडा लहराते हुए नजर आ रहे हैं.
2/5
![वहीं इन पुरानी यादों को फैंस के साथ साझा करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है कि 'बुक में पढ़ने से लेकर पर्दे पर राम-सिता का किरदार निभाने तक, वहीं राम की जन्मभूमि अयोध्या जाने से लेकर आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देखने तक का सफर अद्भुत रहा.... इन सबका कनेक्शन बहुत गहरा है.. हम खुद को बहुत सौभाग्यपूर्ण मानते हैं.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/99e627465859bbb9b1353adcd153272ee7927.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इन पुरानी यादों को फैंस के साथ साझा करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा है कि 'बुक में पढ़ने से लेकर पर्दे पर राम-सिता का किरदार निभाने तक, वहीं राम की जन्मभूमि अयोध्या जाने से लेकर आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा देखने तक का सफर अद्भुत रहा.... इन सबका कनेक्शन बहुत गहरा है.. हम खुद को बहुत सौभाग्यपूर्ण मानते हैं.'
3/5
![वहीं इन तस्वीरों में दोनों के गले में ढेर सारा माला पहना हुआ है. वहीं एक तरफ जहां देबीना ग्रीन कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं, तो वहीं गुरमीत सफेद कुर्ता-पायजामा में खूब जच रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/ed488ead2b5e6ffd0bc2496c876b9164f4be4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इन तस्वीरों में दोनों के गले में ढेर सारा माला पहना हुआ है. वहीं एक तरफ जहां देबीना ग्रीन कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं, तो वहीं गुरमीत सफेद कुर्ता-पायजामा में खूब जच रहे हैं.
4/5
![एक अन्य फोटो में गुरमीत और देबिना हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए भी दिखाई दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/fe62d05ecc796b9bc9a7a7fcb2653e490e9fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक अन्य फोटो में गुरमीत और देबिना हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हुए भी दिखाई दिए.
5/5
![imaबता दें कि साल 2008 में आई 'रामायण' में गुरमीत चौधरी ने राम की भूमिका निभाई थी. तो वहीं गुरमीत की पत्नी देबिना बनर्जी सीता के किरदार में नजर आई थीं. इस शो से गुरमीत को गजब की पॉपुलैरिटी मिली थी.e 4](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/22/7581a7e2e469e5857b822b770ee45f92860c7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
imaबता दें कि साल 2008 में आई 'रामायण' में गुरमीत चौधरी ने राम की भूमिका निभाई थी. तो वहीं गुरमीत की पत्नी देबिना बनर्जी सीता के किरदार में नजर आई थीं. इस शो से गुरमीत को गजब की पॉपुलैरिटी मिली थी.e 4
Published at : 22 Jan 2024 02:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)