रामानंद सागर और ओम राउत के रावण में कितना फर्क? 35 सालों में इतने बदल गए दशानन
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होते ही सुर्खियों में छा गया है. इस फिल्म के टीजर को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था. हालांकि, टीजर रिलीज के बाद दर्शक कुछ खासा खुश नजर नहीं आ रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, इसके पीछे की वजह ये है कि रामानंद सागर के रामायण में रावण को शिव भक्त के रूप में दिखाया गया था. वहीं अगर सैफ के रावण लुक की बात करें तो वो बेहद ही खूंखार नजर आ रहा है.
आदिपुरुष में सैफ अली खान को रावण के लुक में मॉडर्न हेयरकट और लंबी दाढ़ी के साथ दिखाया गया है जबकि राणव एक हिंदू ब्रह्माण थे. रामानंद सागर के रामायण में रावण को उसी तरीके से पेश भी किया गया था.
आदिपुरुष के रावण को देखने के बाद यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और नाराज़गी जता रहे हैं.
ओम राउत ने रावण को एक विशालकाय राक्षसनुमा परिंदे पर सवार दिखाया है. लेकिन रामानंद सागर के रामायण में रावण को पुष्पक विमान पर सवार दिखाया गया था.
टीजर देखने के बाद यूजर्स अपना रिएक्शन देते हुए कह रहे हैं कि रावण का वान पुष्पक था न कि कोई दैत्य.
यूजर्स ने रामानंद सागर के रावण से आदिपुरुष के रावण की तुलना करते हुए, यहां तक कह दिया है कि रावण एक महान धार्मिक शख्सियत थी, न कि कोई राक्षस.
रामानंद सागर का रामायण 1987 प्रसारित हुआ था और आदिपुरुष का टीजर 2022 में रिलीज हुआ है. 35 सालों के बाद रावण को एक अलग अंदाज में पेश किया गया है. लेकिन रवण का नया अवतार दर्शकों को नहीं भा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -