एक्सप्लोरर
'हे कागभुशुण्डि जी! मैं परेशान हूं, मेरी मदद करो...' 'रामायण' के इस सीन के लिए रामानंद सागर ने जोड़े थे एक कौए के आगे हाथ
Ramanand Sagar Ramayana: रामायण पर बने धारावाहिकों में रामानंद सागर की बनाया टीवी शो रामायण बेहतरीन क्रिएशन्स में से एक है. साल 1987 के दौर में टीवी पर आई ये रामायण लोगों को काफी पसंद आई थी.
![Ramanand Sagar Ramayana: रामायण पर बने धारावाहिकों में रामानंद सागर की बनाया टीवी शो रामायण बेहतरीन क्रिएशन्स में से एक है. साल 1987 के दौर में टीवी पर आई ये रामायण लोगों को काफी पसंद आई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/72c1a99c03838a574d7a3a1e5bfd08861705844818289646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
'रामायण' के इस सीन के लिए रामानंद सागर ने जोड़े थे एक कौए के आगे हाथ
1/7
![रामायण के सीन्स से लेकर कलाकारों तक ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी. यही वजह है कि कोरोना काल में इसे टीवी पर दोबारा टेलीकास्ट किया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/730e2ddab1f3dda30a6a2ecc9585cb81a8df0.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रामायण के सीन्स से लेकर कलाकारों तक ने दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी. यही वजह है कि कोरोना काल में इसे टीवी पर दोबारा टेलीकास्ट किया गया था.
2/7
![टीवी की रामायण के सीन्स लोगों के दिलों में श्रद्धा भाव को बढ़ाने वाले थे. इन सीन्स को फिल्माने से जुड़े कई अतरंगी किस्से भी मौजूद हैं जिनका आपको शायद ही पता होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/b9d60aa910e779fe3be79d48c7a49de9cc320.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की रामायण के सीन्स लोगों के दिलों में श्रद्धा भाव को बढ़ाने वाले थे. इन सीन्स को फिल्माने से जुड़े कई अतरंगी किस्से भी मौजूद हैं जिनका आपको शायद ही पता होगा.
3/7
![रामायण का 'कागभुशुण्डि' सीन तो आपको याद ही होगा. इस सीन में रामानंद सागर रामलला के साथ एक कौए को खेलते दिखाना चाहते थे जो उनसे उनका खाना चुराकर उड़ने की कोशिश करता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/f999eac37e11ae15aa6cf2a62b45679787453.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रामायण का 'कागभुशुण्डि' सीन तो आपको याद ही होगा. इस सीन में रामानंद सागर रामलला के साथ एक कौए को खेलते दिखाना चाहते थे जो उनसे उनका खाना चुराकर उड़ने की कोशिश करता है.
4/7
![बॉलीवुड शादी में छपी एक खबर के मुताबिक रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में 'कागभुशुण्डि' सीन को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि इस सीन के लिए रामानंद सागर ने एक कौए की काफी मिन्नते की थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/4972d55b4ea98a1925b5d09fe519133377f2d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड शादी में छपी एक खबर के मुताबिक रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में 'कागभुशुण्डि' सीन को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि इस सीन के लिए रामानंद सागर ने एक कौए की काफी मिन्नते की थीं.
5/7
![प्रेम सागर ने बताया था कि रामानंद सागर ने सभी से एक कौआ लाने के लिए कहा था. जिसके बाद कुछ कौओं को लाया गया लेकिन सभी उड़ गए और सिर्फ एक कौआ बचा. ऐसे में सेट पर लोगों ने रामानंद सागर को सलाह दी कि उस कौए के पैर बांध दिए जाएं, वरना वह भी उड़ जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/834499f1553054d42f0b0890f8c5f1bc39110.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रेम सागर ने बताया था कि रामानंद सागर ने सभी से एक कौआ लाने के लिए कहा था. जिसके बाद कुछ कौओं को लाया गया लेकिन सभी उड़ गए और सिर्फ एक कौआ बचा. ऐसे में सेट पर लोगों ने रामानंद सागर को सलाह दी कि उस कौए के पैर बांध दिए जाएं, वरना वह भी उड़ जाएगा.
6/7
![लेकिन रामानंद सागर ने ऐसा नहीं किया और कौए से ही विनती करने लगे. प्रेम सागर बताते हैं कि रामानंद सागर ने कौए से कहा- 'हे कागभुशुण्डि जी! मैं परेशान हूं, मेरी मदद करो. हमे अगले हफ्ते ये एपिसोड भेजना है. लाखों लोग इसे देखेंगे.'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/8239da7f3d27cd3157f7070dc9970f912ab45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन रामानंद सागर ने ऐसा नहीं किया और कौए से ही विनती करने लगे. प्रेम सागर बताते हैं कि रामानंद सागर ने कौए से कहा- 'हे कागभुशुण्डि जी! मैं परेशान हूं, मेरी मदद करो. हमे अगले हफ्ते ये एपिसोड भेजना है. लाखों लोग इसे देखेंगे.'
7/7
![प्रेम सागर ने बताया था कि रामानंद सागर की इस विनती के पूरा होने से पहले ही कौआ रामलला बने बाल कलाकार के इर्द-गिर्द घूमने लगा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/21/164f0f4d0206a854545cbbb3d5082c6f215cf.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
प्रेम सागर ने बताया था कि रामानंद सागर की इस विनती के पूरा होने से पहले ही कौआ रामलला बने बाल कलाकार के इर्द-गिर्द घूमने लगा था.
Published at : 21 Jan 2024 07:37 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)